दक्षिण कोरिया में इमरजेंसी: राष्ट्रपति यूं ने मार्शल लॉ का किया ऐलान

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक योल ने मार्शल लॉ लागू कर दिया है, विपक्ष पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए। बजट विवाद के बीच यह कदम उठाया गया है, जिससे देश में तनाव बढ़ गया है।

Emergency Marial law in South Korea: दक्षिण कोरिया में इमरजेंसी मार्शल लॉ लगा दिया गया है। मंगलवार को राष्ट्रपति यूं सुक योल ने मार्शल लॉ का ऐलान करते हुए विपक्ष पर शासन को उखाड़ फेंकने पर आमादा राज्य विरोधी ताकतों का आरोप लगाया है। देश में बजट विधेयक पर संसद में लगातार विवाद चल रहा है। प्रेसिडेंट यूं ने देश के नाम संदेश में कहा कि दक्षिण कोरिया की रक्षा करने और राज्य विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए इमरजेंसी मार्शल लॉ को लागू कर दिया गया है।

यूं ने देश के नाम संदेश में क्या कहा?

यूं ने राष्ट्र के नाम लाइव संबोधन में कहा: उत्तर कोरिया की साम्यवादी ताकतों द्वारा उत्पन्न खतरों से उदार दक्षिण कोरिया की रक्षा करने और लोगों की स्वतंत्रता और खुशी को लूटने वाले राज्य विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए, मैं आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा करता हूं। लोगों की आजीविका की परवाह किए बिना, विपक्षी दल ने महाभियोग, विशेष जांच और अपने नेता को न्याय से बचाने के लिए शासन को पंगु बना दिया है।

Latest Videos

 

 

यूं ने कहा कि हमारी नेशनल असेंबली अपराधियों के लिए एक आश्रय स्थल बन गई है जो ज्यूडिशियरी और एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम को खत्म करते हुए हमारी उदार लोकतांत्रिक व्यवस्था को उलट देना चाहती है।

संसद में बजट विधेयक पर लगातार बहस

देश में मार्शल लॉ लगाने का फैसला उस समय हुआ जब राष्ट्रपति यूं की पीपुल्स पॉवर पार्टी और मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी अगले साल के बजट विधेयक पर लगातार बहस और विवाद कर रही हैं। विपक्षी सांसदों ने पिछले सप्ताह एक संसदीय समिति के माध्यम से काफी कम बजट योजना को मंजूरी दी थी। विपक्ष ने प्रेसिडेंट यूं की प्रस्तावित 677 ट्रिलियन वॉन बजट योजना से लगभग 4.1 ट्रिलियन वॉन ($2.8 बिलियन) की कटौती की है। राष्ट्रपति यूं के ऑफिस, अभियोजन पक्ष, पुलिस और स्टेट ऑडिट एजेंसी के बजट में भारी कटौती की गई है।

यह भी पढ़ें:

चिन्मय कृष्ण दास जेल में फंसे, जमानत दिलाने वाला कोई नहीं, वकील डरे

Share this article
click me!

Latest Videos

ऐसे ही नहीं बने महाराष्ट्र CM... 10 Points में समझे Devendra fadnavis को ताज मिलने के मायने
'वादा नहीं हुआ पूरा, अन्नदाता पर चली लाठियां' कांग्रेस सांसद ने सरकार से मांगा जवाब #Shorts
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
पाकिस्तान कनेक्शन: Rahul Gandhi के आने से पहले Sambhal में नाली और कचरे में क्या खोज रही पुलिस?