पीड़ित महिला ने बताया, "पिछले साल 17 जुलाई को मस्क ने मुझे इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। मैं पहले से ही उनको बेहद पसंद करती थी। हालांकि, उन्हें नकली एलन मस्क होने का शक तब हुआ, जब सामने वाला जालसाज अपने काम की तस्वीरें साझा करने लगा।
एलन मस्क डीपफेक। टेस्ला के CEO एलन मस्क बनकर एक आदमी ने दक्षिण कोरियाई महिला को 41 लाख रुपये) से अधिक का चूना लगा दिया। इंडिपेंडेंट के मुताबिक जियोंग जी-सुन नाम की महिला ने कहा कि उसने इंस्टाग्राम पर अरबपति एलन मस्क से बात करना शुरू किया था। हालांकि, वो सिर्फ एक डीपफेक वीडियो था। महिला ने बताया कि कैसे उसने पहली बार उस जालसाज से बात करना शुरू किया, जिसने खुद को मस्क होने का दावा किया था।
पीड़ित महिला ने बताया, "पिछले साल 17 जुलाई को मस्क ने मुझे इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। मैं पहले से ही उनको बेहद पसंद करती थी। हालांकि, उन्हें नकली एलन मस्क होने का शक तब हुआ, जब सामने वाला जालसाज अपने काम की तस्वीरें साझा करने लगा। अपने बच्चों के बारे में बाती की और बताया कि कैसे वो अपने फैन्स से मिलता है। नकली मस्क ने उन्हें अप्रैल 2023 में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के बारे में भी बताया।
नकली मस्क ने किया प्यार का इजहार
चैट करने के कुछ दिनों बाद नकली एलन मस्क बनकर बात करने वाले शख्स ने डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल पर महिला से बात करने लगा। आरोपी ने अपने प्यार का इजहार किया। महिला ने कहा कि घोटालेबाज ने बाद में 70 मिलियन कोरियाई वोन (50 हजार डॉलर) 41 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। नकली मस्क के संबंधित व्यक्ति ने कहा कि वो पैसा निवेश कर उसे अमीर बना देगा। हालांकि, बाद में पता चला कि जियोंग एक AI डीपफेक घोटाले का शिकार हो गई थी। दक्षिण कोरियाई कानूनों में ऐसे प्रावधानों का अभाव है जो ऐसे अपराधों को रोकने में मदद कर सकते हैं।सियोल स्थित कोरिया विश्वविद्यालय में किए गए एक हालिया अध्ययन के अनुसार, 2022 के जनवरी और जून के बीच कुल 280 अपराधों में, 71.4 प्रतिशत पीड़ित महिलाएं थीं।
ये भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के कातिल की पाकिस्तान में गोली मारकर हुई मौत, जानें कौन है वो