आसमान में दिखा स्पेस जेलीफिश, इंटरनेट पर हो रहा वायरल, स्पेस एक्स ने बताया क्यों सामने आया ऐसा नजारा

Published : May 07, 2022, 12:36 PM IST
आसमान में दिखा स्पेस जेलीफिश, इंटरनेट पर हो रहा वायरल, स्पेस एक्स ने बताया क्यों सामने आया ऐसा नजारा

सार

स्पेस एक्स (SpaceX) ने शुक्रवार की भोर में फ्लोरिडा (Florida) के तट से एक रॉकेट लॉन्च (Rocket Launch) किया, जिसने ऊंचाई पर पहुंचकर स्पेस जेलीफिश (Space Jellyfish) का निर्माण किया। इस नजारे को हजारों लोगों ने उसी समय देखा, जबकि कुछ लोगों ने इस दृश्य को कैद कर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया, जिसके बाद दुनियाभर में लाखों लोग इसे देख चुके हैं। 

नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) और उनकी  स्पेस एक्स (SpaceX) अक्सर कुछ न कुछ कमाल करती रहती है। इस बार उन्होंने फ्लोरिडा (Florida) से जिन 53 उपग्रहों को एक रॉकेट से लॉन्च (Rocket launch) किया, उसने ऐसा दृश्य उत्पन्न किया, जो संभवत: अब से पहले कभी नहीं देखा गया। अब इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on social Media) हो रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। 

दरअसल, स्पेस एक्स ने शुक्रवार देर शाम फ्लोरिडा के तट से 53 इंटरनेट उपग्रह लॉन्च किए। इन्हें स्टारलिंक्स (Starlinks) नाम दिया जा रहा है। हालांकि, इस लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही स्पेस एक्स ने एक अन्य मिशन के तहत उन चार अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर लाने का अभियान पूरा किया, जो बीते छह महीने से अंतरिक्ष में थे। 

 

 

एक ही दिन में और लगभग एक साथ इन दो महत्वपूर्ण मिशन को पूरा कर कमाल करने वाले स्पेस एक्स की खूब तारीफ हो रही है। इसके साथ ही रॉकेट लॉन्च से जो दृश्य निर्माण हुआ उसे स्पेस जेलीफिश (Space Jellyfish) नाम दिया जा रहा है। इस अद्भुत घटना को देखने के लिए फ्लोरिडा के लोग बहुत जल्दी जाग गए और इसे अपने कैमरे में कैद किया। 

सूर्योदय या  सूर्यास्त के बाद रॉकेट लॉन्च में दिख सकते हैं ऐसे निशान 
बता दें कि स्पेस जेलीफिश प्रभाव में तब आती है, जब एक रॉकेट सूर्यास्त से पहले या सूर्योदय के बाद उड़ान भरता है। काफी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रॉकेट के निचले हिस्से से धुएं का गुबार पैदा होता है। यदि उस समय आसमान साफ है तो सूर्य की किरणें रॉकेट से निकले गैसों के निशान को रोशन करती हैं। इसका आकार जेलीफिश जैसा दिखता है। शुक्रवार की भोर में प्रक्षेपण के दौरान इस रॉकेट ने ऐसे ही स्पेस जेलीफिश का निर्माण किया। 

सूर्य की किरणों की वजह से दिख रहा ऐसा नजारा 
इसे फ्लोरिडा में काफी लोगों ने देखा। इसे देखने के लिए लॉन्चिंग स्थल पर भी काफी लोग जुटे हुए थे। इसके अलावा कई लोगों ने अपने घरों की छत और खुले मैदान से इस दृश्य को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद इसके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस घटना पर स्पेस एक्स की अधिकारी जेसिका जेनसन ने मीडिया से कहा कि मूल रूप से जो हो रहा है वह अभी बाहर अंधेरा है, लेकिन ऊंचाई पर सूर्य की किरणों का प्रभाव है, जिससे रॉकेट के आसपास गैसों के गुबार रोशन हो रहे है और स्पेस जेलीफिश जैसे दृश्य का निर्माण कर रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया बॉस का तुगलकी फरमान, इसे पढ़कर आपको भी आएगा गुस्सा

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ