रूस की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अलीना फजलीवा और उनके पति को इंडोनेशिया की सरकार ने निर्वासित कर दिया है। दोनों पर आरोप है कि बाली के तबानन जिले में स्थित पवित्र मंदिर में नग्न फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
नई दिल्ली। इंडोनेशियाई सरकार ने रूसी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अलीना फजलीवा और उनके पति को वहां की संस्कृति से छेड़छाड़ करने और पवित्र जगह पर नग्न तस्वीरें खिंचवाने के आरोप में देश से निकाल दिया गया। यही नहीं, इंडोनेशिया की सरकार ने देश छोड़ने से पहले सजा के तौर पर पवित्र जगह की सफाई भी कराई। हालांकि, अलीना फजलीवा और उनके पति ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी गलत हरकतों से लोगों का दिल दुखाया।
दरअसल, यह पूरी घटना इंडोनिशया के हॉलिडे आईलैंड बाली पर हुई। अलीना फजलीवा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं। उन्होंने तबानन जिले के एक अति प्राचीन मंदिर में लगे करीब 700 साल पुराने बरगद के पेड़ के पास नग्न तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। यह तस्वीर अलीना के पति एंड्रीव ने ली थी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर से वहां की सरकार और समुदाय दोनों बेहद दुखी हुए, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
गलती करने के बाद अलीना और उनके पति ने माफी मांगी
बहरहाल, अलीनीा फजलीवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंग्रेजी और बहासा इंडोनेशिया में माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे यह बड़ी गलती हुई है। उन्होंने कहा कि बाली में बहुत से पवित्र स्थल है। उनमें सभी जगह संकेतों के जरिए यह नहीं बताया गया है। मेरे मामले में भी ऐसा ही हुआ है। अपनी गलती मैं स्वीकार करती हूं। अलीना ने यह भी माना कि पवित्र स्थानों पर सम्मानपूर्ण व्यवहार करना महत्वपूर्ण है और ऐसा नहीं करके उन्होंने गलती की है।
पिछले साल 200 लोग निर्वासित हुए, अपमान नहीं सहेंगे
वहीं, बाली के गवर्नर वायन कोस्टर ने कहा कि प्रशासन अब उन पर्यटकों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा, जो यहां आकर हमारी संस्कृति और सभ्यता का अपमान करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल ऐसे ही अपमानजनक व्यवहार करने से 200 लोगों को निर्वासित कर दिया गया था। इसमें वे लोग भी शामिल थे, जिन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था।
कनाडाई अभिनेता को भगा दिया देश से
पिछले महीने अप्रैल में कनाडा के एक अभिनेता और वेलनेस गुरु को भी बाली से निर्वासित कर दिया गया था। उन्होंने पवित्र जगह पर जाकर डांस किया और कुछ अजीब हरकतें की। बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया। इसके बाद सरकार ने उन्हें भी यहां से निर्वासित करने का निर्णय लिया था।
लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है
दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया
कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया बॉस का तुगलकी फरमान, इसे पढ़कर आपको भी आएगा गुस्सा
अमरीकी कांग्रेस की महिला सदस्य की ड्रेस पर एलन मस्क ने कसा तंज