सार

इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने इस्लामाबाद में मार्च निकाला और पुलिस से हिंसक झड़प हुई। कई पुलिसकर्मी हताहत हुए और गाड़ियों को आग लगा दी गई। सरकार ने सेना तैनात कर दी है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं। उनकी रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद की ओर मार्च निकाला है। इमरान खान के समर्थकों ने सोमवार को मार्च किया। मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच रोके जाने पर इमरान खान के लोगोंने पांच सुरक्षाकर्मियों को मार डाला। दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सरकार ने इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दिया है। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में रविवार को शुरू हुआ विरोध मार्च सोमवार शाम तक इस्लामाबाद पहुंचा। राजधानी में प्रवेश से रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों की झड़पें पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ हुईं। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई रणनीतिक इमारतों के करीब डी-चौक तक अपना मार्च फिर से शुरू किया।

 

 

पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार पैराट्रूपर्स को प्रदर्शनकारियों ने कुचल दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं के मार्च के दौरान पुलिस की कई गाड़ियों को जला दिया।

इमरान खान की पार्टी ने रविवार से शुरू होने वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए "अंतिम आह्वान" जारी किया था। लोगों से "गुलामी की बेड़ियां तोड़ने" के लिए प्रदर्शनों में शामिल होने का आग्रह किया था। इसके बाद खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को इस्लामाबाद की ओर मार्च शुरू किया।

हिंसक झड़पों में 119 पुलिसकर्मी घायल, 22 गाड़ियों को लगाई आग

प्रदर्शन कर रहे लोग इस्लामाबाद नहीं पहुंच सकें इसके लिए सरकार ने शिपिंग कंटेनर, कंक्रीट बैरियर और बैरिकेड्स का इस्तेमाल कर सड़कों को बंद कर दिया था। प्रदर्शनकारी इसकी तैयारी के साथ आए थे। वे अपने साथ भारी क्रेन व अन्य मशीनरी लेकर चल रहे थे। इनकी मदद से सड़क पर खड़ी की गईं बाधाओं को हटाया गया। इसके बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गईं।

पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर ने बताया है कि इस्लामाबाद के पास और पंजाब प्रांत में हुई झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कम से कम 119 अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 22 पुलिस वाहनों को आग लगाया गया है। दो अधिकारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, पीटीआई ने अपने समर्थकों के भी घायल होने की सूचना दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पीटीआई को अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त करने या शहर से दूर किसी स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, बुशरा बीबी ने इसे खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि मार्च डी-चौक तक जाएगा।

जेल में बंद इमरान खान के खिलाफ चल रहे हैं 200 से अधिक मामले

बता दें कि इमरान खान को 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटा दिया गया था। वह कई मामलों में फंसे हुए हैं। पिछले साल से वे रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 200 से ज्यादा मामले चल रहे हैं। उन्हें कुछ मामलों में जमानत मिल चुकी है, कुछ में दोषी ठहराया गया है और अन्य मामलों में सुनवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें- ISKCON स्वामीजी गिरफ्तार, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ एक और धोखा!