श्रीलंका में संकट गहराया, पीएम राजपक्षे के बेटे सहित कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा

श्रीलंबा में आर्थिक संकट गहराने के साथ ही लोग सड़क पर हैं। राष्ट्रपति राजपक्षे ने देश में आपातकाल लागू करने के साथ तीन दिनों तक कर्फ्यू लगा दिया है। रविवार को देश की पूरी कैबिनेट ने अपना इस्तीफा पीएम को सौंप दिया। इस्तीफा देने वालों में प्रधानमंत्री का बेटा नमल राजपक्षे भी शामिल हैं। 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 3, 2022 10:25 PM IST / Updated: Apr 04 2022, 03:56 AM IST

कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर सरकार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (PM Mahindra Rajpaksha) के अलावा श्रीलंका के पूरे कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। राजपक्षे कैबिनेट के सभी 26 मंत्रियों ने सामान्य पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें इस्तीफा देने की सहमति से नए कैबिनेट के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। कैबिनेट से सबसे पहले इस्तीफा देने वालों में प्रधानमंत्री के बेटे नमल राजपक्षे (Namal Rajpaksha) रहे।

यह पत्र फिलहाल श्रीलंका के प्रधानमंत्री के पास है और इसे राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (President Gotbaya Rajpaksha) को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा। न्यूज वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए सांसद दिनेश गुणवर्धन ने कहा कि महिंदा राजपक्षे काम करते रहेंगे और कैबिनेट के अन्य सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे दिया है।

Latest Videos

पीएम के बेटे के इस्तीफा के बाद आया अन्य का इस्तीफा

श्रीलंका की कैबिनेट के इस्तीफा के पहले देश के खेल मंत्री और पीएम राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे के अपने सभी विभागों से इस्तीफा दिया। इसके करीब एक घंटे बाद अन्य मंत्रियों ने अपने इस्तीफे दिए। इससे पहले रविवार को, श्रीलंका के प्रधान मंत्री कार्यालय ने पीएम राजपक्षे के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया और उन्हें "झूठा" करार दिया और कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई योजना नहीं है।

पीएम के बेटे ने अपने इस्तीफे की दी जानकारी

नमल राजपक्ष ने ट्वीट कर बताया “मैंने सचिव को सूचित कर दिया है। राष्ट्रपति को तत्काल प्रभाव से सभी विभागों से मेरे इस्तीफे के लिए, उम्मीद है कि यह लोगों और #LKA की सरकार के लिए स्थिरता स्थापित करने के लिए महामहिम और प्रधान मंत्री के निर्णय में सहायता कर सकता है। मैं अपने मतदाताओं, अपनी पार्टी और #हंबनथोटा के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा श्रीलंका

श्रीलंका अब सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। COVID-19 महामारी के दौरान पर्यटन पर रोक के कारण विदेशी मुद्रा की कमी के लिए स्थिति को जिम्मेदार ठहराया गया है। देश में आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों से जनता के असंतोष को लेकर कोलंबो में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद श्रीलंका ने शनिवार को तीन दिवसीय द्वीप-व्यापी कर्फ्यू लगा दिया है।

आजादी के बाद से सबसे बड़ा आर्थिक संकट

देश 1948 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यह आंशिक रूप से विदेशी मुद्रा की कमी के कारण होता है, जिसका उपयोग ईंधन आयात के भुगतान के लिए किया जाता है। आधे दिन या उससे अधिक समय तक बिजली कटौती और भोजन, दवाओं और ईंधन की कमी के साथ, जनता का गुस्सा एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: 

सड़क पर कहासुनी के बाद अचानक तड़तड़ाने लगी गोलियां, आधा दर्जन ने मौके पर दम तोड़ा, 10 को पहुंचाया गया अस्पताल

महाराष्ट्र में कौन सी खिचड़ी पक रही, देर रात राज ठाकरे से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी, बोले-नया घर देखने आया था

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी