श्रीलंका के सेना प्रमुख ने कहा- संकट को शांति से हल करने का अवसर उपलब्ध, जनता से की यह अपील

श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने कहा है कि मौजूदा राजनीतिक संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का अवसर अब उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस व सेना का समर्थन करने की अपील की। 
 

कोलंबो। श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने रविवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का अवसर अब उपलब्ध है। उन्होंने देश में शांति बनाए रखने के लिए लोगों का समर्थन मांगा। गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को पद छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल सिल्वा ने कहा कि मौजूदा संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का अवसर पैदा हुआ है। उन्होंने सभी लोगों से देश में शांति सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस का समर्थन करने का अनुरोध किया।

अमेरिका ने किया आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता के लिए तेजी से काम करने का आग्रह 
अमेरिका ने श्रीलंका की राजनीतिक बिरादरी से आगे आने और लोगों के असंतोष को दूर करने के लिए दीर्घकालिक आर्थिक और राजनीतिक समाधान हासिल करने के लिए तेजी से काम करने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने श्रीलंका की संसद से राष्ट्र की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता के साथ इस मोड़ पर पहुंचने का आह्वान किया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- श्रीलंका की स्थिति पर नजर रख रहा IMF, राजनीतिक संकट खत्म होने के बाद शुरू होगी बेलआउट डील पर बातचीत

हम इस सरकार या किसी भी नई संवैधानिक रूप से चुनी गई सरकार से उन समाधानों की पहचान करने और उन्हें लागू करने के लिए शीघ्रता से काम करने का आग्रह करते हैं जो दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता प्राप्त करेंगे। इससे बिजली, भोजन और ईंधन की कमी सहित बिगड़ती आर्थिक स्थितियों पर श्रीलंकाई लोगों के असंतोष को दूर किया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें- श्रीलंका: 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, स्पीकर संभालेंगे कमान, 30 दिन में होगा चुनाव

श्रीलंका के राष्ट्रपति के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कर रखा है कब्जा
बता दें कि शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया था। राष्ट्रपति ने पहले ही घर खाली कर दिया था। रविवार को भी राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा बरकरार है। दूसरी ओर गोटबाया कहां हैं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी