विमान की 2 खिड़कियां गायब...हजारों फीट की ऊंचाई पर सच्चाई जान क्रू और पायलट के उड़े होश

जानकारी होने के बाद पायलट ने बिना देर किए इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अथॉरिटी ने जांच का आदेश दिया है।

Aircraft windows missing: विमानों के मेंटेनेंस और सिक्योरिटी को लेकर आए दिन बड़ी चूक सामने आ रही है। यूके में एक विमान के टेक ऑफ कर हजारों किलोमीटर ऊंचाई पर पहुंचने के बाद क्रू को पता लगा कि दो खिड़कियां ही नहीं है। हालांकि, जानकारी होने के बाद पायलट ने बिना देर किए इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अथॉरिटी ने जांच का आदेश दिया है।

कहां जा रहा था विमान?

Latest Videos

विमान लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट से फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरा था। चार नवम्बर को यह घटना घटी जब आसमान में विमान पहुंचा तो दो खिड़कियों के नहीं होने का पता चला। इसके बाद अफरातफरी मच गई। क्रू ने तत्काल कैप्टन को सूचना दी। पायलट ने बिना देर किए विमान को एसेक्स एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दिया। विमान में 11 क्रू मेंबर्स थे। जबकि 9 पैसेंजर्स यात्रा कर रहे थे।

कैसे पता चला?

विमान 14,500 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया था। उड़ान के दौरान सभी यात्री विमान के बीच में बैठे थे। उड़ान भरने और सीटबेल्ट साइन के निष्क्रिय होने के बाद, क्रू का एक सदस्य विमान के पिछले हिस्से के पास पहुंचा। उसने देखा कि खिड़कियों में से एक के आसपास की सील फड़फड़ा रही थी। फिर उसने दूसरों को सूचित किया और हवाई अड्डे पर लौटने का निर्णय लिया गया।

लग्जरी ट्रैवेल के लिए इस्तेमाल होता है यह विमान

विमान का इस्तेमाल अमेरिका में स्थित लक्जरी ट्रैवल बिजनेस टीसीएस वर्ल्ड ट्रैवल द्वारा किया गया था। यह टाइटन एयरवेज द्वारा संचालित किया जाता है। एयरपोर्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन यूनिट की मानें तो इस घटना के कई गंभीर परिणाम हो सकते थे। जांच में यह सामने आया कि केबिन की दो खिड़कियों के शीशे गायब थे। गायब खिड़की के शीशों के बीच खाली जगह घेरने वाली एकमात्र वस्तु स्क्रैच पेन थी, प्लास्टिक का एक टुकड़ा जो यात्रियों को बाहरी शीशे को छूने से रोकता था। रिपोर्ट के मुताबिक, केबिन पर सामान्य रूप से दबाव बना हुआ था। गायब या क्षतिग्रस्त खिड़कियों के आसपास के क्षेत्र से पता चलता है कि उन्हें जगह पर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फोम या तो पिघल गया था या गायब था। खिड़की के शीशे विकृत और सिकुड़ गए थे।

यह भी पढ़ें:  

Delhi NCR Air Pollution: 'ये लोगों के हेल्थ का मर्डर है'...सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को दिया सख्त आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat