Israel Hamas War: ईरान के राष्ट्रपति ने की PM मोदी से बात, इजराइली हमले को लेकर क्या कहा?

Published : Nov 07, 2023, 11:11 AM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 11:13 AM IST
iran india

सार

इजराइल (Israel) ने 7 अक्टूबर के बाद जबसे गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर हमला शुरू किया है, तब से पीएम मोदी ने दुनिया के कई नेताओं से टेलीफोनिक बातचीत की है। 

Israel Hamas War. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की है। ईरान के राष्ट्रपति ने भारत से कहा कि गाजा पर इजराइली हमला रोकने के लिए अपनी सभी शक्तियों का इस्तेमाल करें। ईरान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोनिक बातचीत में रइसी ने पश्चिमी देशों के खिलाफ भारत के संघर्ष को याद किया। यह भी कहा गया कि भारत ने हमेशा दुनिया में गैर-सांगठनिक मूवमेंट को सपोर्ट किया है।

Israel Hamas War: ईरान के प्रेसीडेंट ने की पीएम मोदी से बात

ईरान द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि पीएम मोदी के साथ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी की बातचीत में भारत से इजराइली हमला बंद करवाने में मदद मांगी गई है। आगे कहा गया है कि गाजा में तत्काल सीजफायर की जरूरत है और जो भी ब्लॉकेड लगाए गए हैं, उन्हें मानवता की खातिर हटाया जाए ताकि गाजा के लोगों को जरूरी मदद मिल सके। स्टेटमेंट में कहा गया है कि इजराइल के हमले में लगातार फिलीस्तीनियों की मौतें हो रही हैं और यह अब क्षेत्रीय लड़ाई से आगे बढ़ चुका है। इस बयान में रइसी ने भारत के साथ रणनीति संबंधों को लेकर तेहरान के व्यू को भी सामने रखा गया है। बातचीत के दौरान नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर को लेकर भी चर्चा की गई है।

Israel Hamas War: यूएन ने की सीजफायर की मांग

यूनाइटेड नेशंस ने कहा कि मानवता को देखते हुए गाजा में तुरंत सीजफायर कर देने की जरूरत है। इस युद्ध की वजह से स्थानीय लोग पूरी तरह से सीज हो गए हैं और रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जेनेवा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इजराइल और फिलीस्तीन के बीच की स्थिति को समझने के लिए इंटर एजेंसी स्टैंडिंग कमिटी की जांच हो रही है। लेकिन हम यह चाहते हैं कि मानवता के आधार पर तुरंत सीजफायर किया जाना चाहिए। यूएन की 18 एजेंसियों के प्रमुखों और एनजीओ ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके तुरंत सीजफायर की मांग की है।

यह भी पढ़ें

भारत के 1 लाख श्रमिकों को जॉब दे सकता है इजराइल, जानें क्या है प्लानिंग

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह