जापान से इंटर्नशिप करने भारत आया था छात्र, IIT गुवाहाटी में मिला शव

Published : Nov 22, 2019, 04:58 PM IST
जापान से इंटर्नशिप करने भारत आया था छात्र, IIT गुवाहाटी में मिला शव

सार

यह छात्र जापान की गिफू यूनिवर्सिटी में पढ़ता और इंटर्नशिप के लिए भारत आया हुआ था। IIT गुवाहाटी के प्रवक्ता के मुताबिक छात्र का शव यूनिवर्सिटी कैंपस के लोहित हॉस्टल में वेंटीलेटर से लटकता हुआ पाया गया।

गुवाहाटी. IIT गुवाहाटी में एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी मची हुई है। गुरुवार को IIT गुवाहाटी के हॉस्टल में इस छात्र का शव मिला है। यह छात्र जापान की गिफू यूनिवर्सिटी में पढ़ता और इंटर्नशिप के लिए भारत आया हुआ था। IIT गुवाहाटी के प्रवक्ता के मुताबिक छात्र का शव यूनिवर्सिटी कैंपस के लोहित हॉस्टल में वेंटीलेटर से लटकता हुआ पाया गया। 

छात्र की बॉडी रात में 3.30 मिनट पर यूनिवर्सिटी के लोगों ने देखी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। IIT गुवाहाटी ने मामले की जानकारी गृह और विदेश मंत्रालय को दे दी है, ताकि मृतक छात्र के परिवार को घटना की जानकारी मिल सके। 

कोटा ओनोडा नाम का यह छात्र स्टुडेंट इनटर्नशिप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जापान से भारत आया हुआ था। यह इंटर्नशिप पूरे एक सेमेस्टर की थी और 30 नवंबर को पूरी हो रही थी। ओनोडा बायो साइंस और बायो इंजीनरिंग में इंटर्नशिप करने के लिए भारत आया था। 
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

व्हाइट हाउस में ट्रंप की धमाकेदार घोषणा-अर्थव्यवस्था मजबूत, सीमा अब अटूट! जानिए भाषण के मुख्य अंश
..तो बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, जानें क्या है तालिबान का नया प्लान?