
गुबा (दक्षिण सुडान)। दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर की पैंट पिछले दिनों एक सार्वजनिक समारोह में गीली हो गई थी। घटना दिसंबर में दक्षिण सुडान में एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के वक्त घटी। राष्ट्रगान के लिए बैंड बजने पर राष्ट्रपति ने अपने सीने पर हाथ रखा था। इसी दौरान उनकी ग्रे रंग की पैंट पर काला धब्बा नीचे की ओर जाता दिखा।
71 साल के सल्वा कीर सड़क उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनकी ग्रे पैंट पर गहरे दाग वाले वीडियो को टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किया गया था। कुछ दिनों पहले वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल करने के आरोप में छह पत्रकारों को हिरासत में लेकर जेल में डाल दिया गया है। इनपर राष्ट्रपति का गलत वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- ब्राजील: पूर्व प्रेसिडेंट बोलसोनारो के समर्थकों ने राष्ट्रपति महल में की तोड़फोड़, PM मोदी ने जताई चिंता
जेल में डाले गए 6 पत्रकार
साउथ सूडान यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रमुख पैट्रिक ओयेट के मुताबिक सरकार द्वारा संचालित साउथ सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन में काम करने वाले 6 पत्रकारों को मंगलवार और बुधवार को हिरासत में लिया गया। जेल में डाले गए पत्रकारों में चेरबेक रूबेन, जोवल टूम्बे (कंट्रोल रूम), जोसेफ ओलिवर, मुस्तफा उस्मान (कैमरा ऑपरेटर), विक्टर लाडो (वीडियो एडिटर) और जैकब बेंजामिन शामिल हैं। गौरतलब है कि कीर 2011 में स्वतंत्रता मिलने के बाद से दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति हैं। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी जानकारी सामने आई है कि कीर बीमार हैं, लेकिन सरकार के प्रतिनिधियों ने उनके बीमार होने का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ से हाहाकार, ब्रिटेन से 3 गुना ज्यादा जमीन पानी में डूबी, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।