जोहोर के सुल्तान इब्राहिम मलेशिया के नए राजा बने, नेशनल पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया

मलेशिया में नए राजा की नियुक्ति हो गई है। जोहोर के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को मलेशिया का नया राजा नियुक्त किया गया है।

मलेशिया। जोहोर के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को मलेशिया का नया राजा चुना गया है। वह मलेशिया के 17वें राजा के रूप में आज शपथ ग्रहण करेंगे। वर्तमान में राजा अल-सुल्तान अब्दुल्ला ने आज उन्हें पदभार ग्रहण कराया। मलेशिया में राजा का पद यूं तो औपचारिक है, लेकिन वह प्रधानमंत्री जैसे बड़े पदों की नियुक्तियों में शामिल रहता है। देस में अस्थिरता का दौर रहने के कारण राजशाही ज्यादा पॉवरफुल हो चुकी है। 

सुल्तान इब्राहिम ने 17वें रजा के रूप में शपथ ली
देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ने पर राजा को अपनी तय शक्तियों को प्रयोग अपने विवेक के मुताबिक करना होता है। हालांकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। सुल्तान इब्राहिम इसकंदर ने मलेशिया के 17वं राजा के रूप में शपथ ग्रहण की है। सुल्तान इब्राहिम ने शपथ ग्रहण के बाद नेशनल पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। 

Latest Videos

राजशाही परंपरा के मुताबिक मलेशिया के नौ शाही परिवार के मुखिया को बारी-बारी से पांच-पांच साल के लिए राजा चुना जाता है। इसे यांग  डि पर्टुआन अगोंग के नाम से भी जाना जाता है। सुल्तान इब्राहिम 65 वर्ष के हैं और अल-सुल्तान अब्दुल्ला के स्थान पर उन्हें पांच साल के लिए राजा बनाया गया है। सुल्तान इब्राहिम की पहचान उनकी साफगोई और बडे़ व्यक्तित्व के रूप की जाती है।

लग्जरी गाड़ियों और बाइक्स का भी शौक
नए राजा की राजशाही भी कम नहीं है। सुल्तान इब्राहिम को गाड़ियों क काफी शौक है। उनके पास कई लग्जरी कारें और हाईस्पीड बाइक भी है। सुल्तान इब्राहिम का बिजनेस रियल एस्टेट लेकर खनन कारोबार तक फैला है। फॉरेस्ट सिटी में भी नए राजा के शेयर्स हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल