पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 10 साल जेल की सजा, पूर्व विदेश मंत्री भी दोषी

Published : Jan 30, 2024, 01:18 PM ISTUpdated : Jan 30, 2024, 02:17 PM IST
imran khan latest pic

सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को साइफर केस (cipher case) में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। 

इस्लामाबाद। आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत स्थापित एक स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को साइफर मामले (cipher case) में 10 साल जेल की सजा सुनाई है। इमरान खान तोशाखाना केस में पहले से जेल में हैं। पाकिस्तान में आम चुनाव हो रहे हैं। इस बीच कोर्ट के इस फैसले को उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।  

आठ फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान होगा। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इसके चुनाव चिह्न बल्ला पर रोक लगा दिया गया है। पार्टी बिना चुनाव चिह्न के चुनाव लड़ रही है।

क्या है साइफर मामला?

साइफर राजनयिक दस्तावेज है। इसे दूसरे देश में तैनात किए गए राजदूत अपने देश को जानकारी देने के लिए भेजते हैं। साइफर विदेश मंत्रालय को मिलता है। साइफर में लिखी गई बातों को गुप्त रखा जाता है। इसे सार्वजनिक नहीं किया जाता। इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ आए थे। विपक्षी दलों ने मिलकर इमरान के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इमरान की सरकार कई दलों के साथ गठबंधन कर बनाई गई थी। संसद में बहुमत साबित नहीं कर पाने के चलते इमरान को कुर्सी से हटना पड़ा था।

इमरान खान ने खुद को कुर्सी से हटाए जाने को अमेरिका की साजिश बताया था। उन्होंने एक साइफर के हवाले से दावा किया था कि अमेरिका ने उन्हें कुर्सी से हटाने के लिए धमकी दी है। इमरान खान के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज को सार्वजनिक करने का मामला दर्ज किया गया था। इमरान के पीएम रहने के दौरान शाह महमूद कुरेशी पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे। इसके चलते उन्हें भी 10 साल जेल की सजा मिली है।

दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने इमरान और कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद की जमानत को मंजूरी दे दी थी। इमरान अन्य मामलों में जेल में बंद रहे। वहीं, कुरैशी की अपेक्षित रिहाई भी रुक गई। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और 9 मई के एक नए मामले में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?