बीचों पर रहस्यमयी गेंदों का आतंक! क्या है इनका राज?

Published : Oct 19, 2024, 04:27 PM IST
बीचों पर रहस्यमयी गेंदों का आतंक! क्या है इनका राज?

सार

सिडनी के बीचों पर टार जैसी गेंदें बहकर आने से लोगों में दहशत। जांच के बाद बीचों को खोला गया, लेकिन रहस्य अभी भी बरकरार।

सिडनी: बीच पर टार की गेंदों जैसी अजीबोगरीब चीजें बहकर आ गईं। जिसके बाद समुद्र किनारे आने वाले लोगों को बीमारियां होने लगीं। काफी दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार सिडनी के बीच पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। इस हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बीचों पर हजारों की संख्या में टार की गेंदों जैसी चीजें बहकर आने के बाद बीचों को बंद कर दिया गया था। छूने पर हाथों से चिपकने वाली इन गेंदों को सबसे पहले बीच पर आए लोगों ने देखा।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये टार जैसी गेंदें कहां से आईं। इन गेंदों में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सफाई के सामान में इस्तेमाल होने वाले केमिकल जैसे पदार्थ पाए गए हैं। सिडनी के मशहूर बॉन्डी बीच समेत शहर के आठ मशहूर बीचों को बंद करके कई दिनों तक सफाई अभियान चलाया गया। न्यू साउथ वेल्स की पर्यावरण मंत्री पेनी शार्प ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

मैरीटाइम अथॉरिटी ने बताया कि इन गेंदों में जानलेवा जहरीले पदार्थ नहीं हैं, लेकिन इन्हें हाथ से नहीं छूना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, इन गेंदों में फैटी एसिड, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और सफाई के सामान में इस्तेमाल होने वाले केमिकल पाए गए हैं। न्यू साउथ वेल्स मैरीटाइम के कार्यकारी निदेशक मार्क हचिंग्स ने बताया कि इन गेंदों में ज्वलनशील तेल भी पाया गया है। 

ये गेंदें कहां से और कैसे बीच पर आईं, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के बाद बीचों को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि अगर ऐसी गेंदें दिखें तो उन्हें छूने से बचें और अगर गलती से छू भी लें तो तुरंत साबुन और बेबी ऑयल से हाथ धो लें।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?