बीचों पर रहस्यमयी गेंदों का आतंक! क्या है इनका राज?

सिडनी के बीचों पर टार जैसी गेंदें बहकर आने से लोगों में दहशत। जांच के बाद बीचों को खोला गया, लेकिन रहस्य अभी भी बरकरार।

rohan salodkar | Published : Oct 19, 2024 10:57 AM IST

सिडनी: बीच पर टार की गेंदों जैसी अजीबोगरीब चीजें बहकर आ गईं। जिसके बाद समुद्र किनारे आने वाले लोगों को बीमारियां होने लगीं। काफी दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार सिडनी के बीच पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। इस हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बीचों पर हजारों की संख्या में टार की गेंदों जैसी चीजें बहकर आने के बाद बीचों को बंद कर दिया गया था। छूने पर हाथों से चिपकने वाली इन गेंदों को सबसे पहले बीच पर आए लोगों ने देखा।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये टार जैसी गेंदें कहां से आईं। इन गेंदों में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सफाई के सामान में इस्तेमाल होने वाले केमिकल जैसे पदार्थ पाए गए हैं। सिडनी के मशहूर बॉन्डी बीच समेत शहर के आठ मशहूर बीचों को बंद करके कई दिनों तक सफाई अभियान चलाया गया। न्यू साउथ वेल्स की पर्यावरण मंत्री पेनी शार्प ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

Latest Videos

मैरीटाइम अथॉरिटी ने बताया कि इन गेंदों में जानलेवा जहरीले पदार्थ नहीं हैं, लेकिन इन्हें हाथ से नहीं छूना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, इन गेंदों में फैटी एसिड, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और सफाई के सामान में इस्तेमाल होने वाले केमिकल पाए गए हैं। न्यू साउथ वेल्स मैरीटाइम के कार्यकारी निदेशक मार्क हचिंग्स ने बताया कि इन गेंदों में ज्वलनशील तेल भी पाया गया है। 

ये गेंदें कहां से और कैसे बीच पर आईं, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के बाद बीचों को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि अगर ऐसी गेंदें दिखें तो उन्हें छूने से बचें और अगर गलती से छू भी लें तो तुरंत साबुन और बेबी ऑयल से हाथ धो लें।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
CM बनते ही नायब सिंह सैनी ने दे डाला अल्टीमेटम #Shorts
बिश्नोई समाज में अंतिम संस्कार का हैरान कर देने वाला अजीब नियम
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान, पिता ने बताई वो वजह