Syria Crisis: दमिश्क की ओर बढ़ रहे विद्रोही, एक और शहर हारी असद सेना, 10 Facts

सीरिया में विद्रोहियों ने दारा शहर पर कब्ज़ा कर लिया है और अब दमिश्क की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इससे असद सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं।

Syria Crisis: सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच तेज लड़ाई हो रही है। इस बीच विद्रोहियों ने एक और शहर पर कब्जा कर लिया है। सीरियाई सरकारी बलों ने दारा शहर पर कंट्रोल खो दिया है। विद्रोही राजधानी दमिश्क की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

सीरिया में चल रही लड़ाई की 10 बड़ी बातें

1. विद्रोहियों ने जिस दारा शहर पर कब्जा किया है वह राजधानी दमिश्क से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। 2011 में यह शहर असद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते चर्चा में आया था। शांतिपूर्ण प्रदर्शन जल्द ही हिंसक संघर्ष में बदल गया था। इसके बाद ये सीरिया में गृहयुद्ध जारी है। इसके चलते 5 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं। लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

Latest Videos

2. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार विद्रोहियों ने दारा प्रांत के 90 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर कंट्रोल कर लिया है। असद सरकार की सेनाएं पीछे हट रही हैं।

3. दारा से पहले विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो और हमा में सरकारी सेना को हराया। विद्रोही सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की ओर बढ़ हैं। राजधानी दमिश्क के करीब तक विद्रोहियों के आ जाने से असद की सत्ता संकट में है।

4. इस हमले का नेतृत्व करने वाले विद्रोही गठबंधन का नेतृत्व हयात तहरीर अल-शाम (HTS) कर रहा है। यह अल-कायदा से जुड़ा समूह है। पश्चिमी देशों ने इसे आतंकवादी संगठन घोषित किया है। HTS के नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी हैं। उन्होंने कहा है कि उनका लक्ष्य असद सरकार उखाड़ फेंकना है।

5. सीरिया के पूर्वी हिस्से में सरकारी सेना ने डेयर एजोर को खाली कर दिया है। इस क्षेत्र को कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) को सौंपा गया है। अमेरिकी सेना इसकी मदद कर रही है।

6. विद्रोहियों को राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ने से रोकने के लिए सीरियाई और रूसी लड़ाकू विमानों ने हवाई हमले किए हैं। पर्यवेक्षकों का मानना ​​है कि रूस का ध्यान यूक्रेन से हो रही लड़ाई पर है, जिसके चलते वह असद सरकार को पहले की तरह मदद नहीं कर पा रहा है।

7. जॉर्डन ने सीरिया से लगी अपनी सीमा बंद कर दी है। लेबनान ने भी सीमा बंद कर दिया है। उसने जमीन के रास्ते सीरिया से आने पर रोक लगा दिया है। इजरायल ने गोलान हाइट्स पर कब्जा किया हुआ है। उसने अपनी हवाई और जमीनी सेना को मजबूत करने की घोषणा की है।

8. भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी कर भारतीयों से कहा है कि सीरिया जाने से बचें। सीरिया में मौजूद भारतीय जितनी जल्द हो सकें वहां से निकल जाएं। दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

9. ईरान सीरिया से अपने सैन्य कर्मियों और सैन्य अधिकारियों को इराक और लेबनान भेज रहा है। सीरिया में ईरानी नागरिक भी कथित तौर पर ईरानी शासन के प्रति बढ़ती दुश्मनी के कारण वहां से निकल रहे हैं।

10. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार लड़ाई तेज होने के बाद से सीरिया में करीब 2.80 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत सरकार की सलाह जितनी जल्द हो सके सीरिया से निकलें, न करें यहां की यात्रा

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस