सीरिया में भयंकर भूकंप के बाद बड़ा आतंकी हमला: इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी, कई लोग बेमौत मारे गए...

Published : Feb 12, 2023, 06:53 PM ISTUpdated : May 23, 2024, 12:03 PM IST
syria IS

सार

आईएस यानी इस्लामिक स्टेट ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। होम्स शहर में हुए इस हमले में मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।

Syria terrorist attack: भयंकर भूकंप से अभी सीरिया उबरा भी नहीं था कि रविवार को आतंकियों ने बेहद दुर्दांत तरीके से हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई है। आईएस यानी इस्लामिक स्टेट ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। होम्स शहर में हुए इस हमले में मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।

भूकंप त्रासदी के बाद भी आतंकी हमला जारी

बीते हफ्ते सीरिया-तुर्की में 7.8 की तीव्रता से भूकंप आया था। इसमें काफी तबाही के साथ ही हजारों जानें चली गई। सीरिया इस भूकंप की त्रासदी से अभी उबरने में लगा हुआ था कि आतंकियों ने एक और खतरनाक हमला कर दिया। दरअसल, सीरिया में काफी दिनों से इस्लामिक स्टेट सरकार के खिलाफ सिविल वॉर छेड़े हुए है। इस हिंसा के लिए वह यहां के स्थानीय विद्रोही ग्रुप्स की भी मदद कर रहा है। सीरिया के सिविल वॉर में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो लाखों लोग दूसरे जगहों पर पलायन कर चुके हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी