आईएस यानी इस्लामिक स्टेट ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। होम्स शहर में हुए इस हमले में मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।
Syria terrorist attack: भयंकर भूकंप से अभी सीरिया उबरा भी नहीं था कि रविवार को आतंकियों ने बेहद दुर्दांत तरीके से हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई है। आईएस यानी इस्लामिक स्टेट ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। होम्स शहर में हुए इस हमले में मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।
भूकंप त्रासदी के बाद भी आतंकी हमला जारी
बीते हफ्ते सीरिया-तुर्की में 7.8 की तीव्रता से भूकंप आया था। इसमें काफी तबाही के साथ ही हजारों जानें चली गई। सीरिया इस भूकंप की त्रासदी से अभी उबरने में लगा हुआ था कि आतंकियों ने एक और खतरनाक हमला कर दिया। दरअसल, सीरिया में काफी दिनों से इस्लामिक स्टेट सरकार के खिलाफ सिविल वॉर छेड़े हुए है। इस हिंसा के लिए वह यहां के स्थानीय विद्रोही ग्रुप्स की भी मदद कर रहा है। सीरिया के सिविल वॉर में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो लाखों लोग दूसरे जगहों पर पलायन कर चुके हैं।