
दमिश्क। विनाशकारी भूकंप आने के एक सप्ताह बाद शनिवार की रात इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला किया है। हमले में 15 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इनमें आम नागरिक भी शामिल हैं। हमला एक रिहायशी इमारत पर किया गया।
सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना ने दमिश्क पुलिस के हवाले से कहा है कि हमले में बहुत से लोग मारे गए और घायल हुए हैं। रात 12:30 बजे (स्थानीय समय अनुसार) धमाके की आवाज सुनी गई। इस हमले को लेकर इजराइल की ओर से रविवार सुबह तक बयान जारी नहीं किया गया। तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद यह पहला हमला था।
2 जनवरी को इजराइल ने दागा था मिसाइल
इससे पहले 2 जनवरी को दमिश्क में इजराइल द्वारा हमला किया गया था। सीरिया की सेना की रिपोर्ट के अनुसार दमिश्क के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर इजराइल द्वारा मिसाइल फायर किया गया था। इस हमले में दो सैनिकों की मौत हुई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।
इजराइल ने सीरिया पर सैकड़ों बार किए हैं हमले
हाल के कुछ वर्षों में इजराइल ने सीरिया की सरकार द्वारा कंट्रोल किए जा रहे हिस्से में सैकड़ों हमले किए हैं। इजराइल का कहना है कि वह लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे ईरान-सहयोगी आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाता है। इन समूहों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की सेना का समर्थन करने के लिए हजारों लड़ाकों को भेजा है।
यह भी पढ़ें- चीनी विदेश मंत्री से मिले अमेरिका के विदेश मंत्री, जासूसी गुब्बारे को लेकर दी चेतावनी
गौरतलब है कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। इजरायल ने दमिश्क और अलेप्पो के हवाई अड्डों पर हमले इस डर से किए गए थे कि उनका इस्तेमाल सीरिया में ईरानी हथियार भेजने के लिए किया जा रहा था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।