ताइवान में आए भूकंप के झटके दौरान नवजात शिशुओं की रक्षा करती नर्सों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ताइवान में नर्सों ने बच्चों को बचाया। ताइवान में आए भूकंप के झटके दौरान नवजात शिशुओं की रक्षा करती नर्सों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। क्लिप में नर्सों ने 7.4 तीव्रता के भूकंप के दौरान नवजात शिशुओं के झूले को गिरने से बचाया। 4 अप्रैल को जारी किए गए वीडियो में ताइवान के ताइपे में मा चेरी मैटरनिटी सेंटर की नर्सों को दिखाया गया है। वीडियो क्लिप में तीन नर्सें हिंसक झटकों के दौरान छोटे पालने को एक जगह इकट्ठा करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। एक एक्स यूजर ने वीडियो को दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा है, “ताइवान की नर्सें भूकंप के दौरान बच्चों की रक्षा कर रही हैं।
ताइवान के हॉस्पिटल से जुड़े वीडियो को शेयर किए जाने के बाद 1.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोबारा शेयर किया जा रहा है। इस दिलकश वीडियो के बारे में एक्स यूजर ने प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने लिखा कि नर्सें बहुत बहादुर हैं।वे असली हीरो हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ताइवान की नर्सें स्क्रब में सुपर हीरो हैं। भूकंप के दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए एक विशेष प्रकार के साहस और देखभाल की आवश्यकता होती है। इस वीडियो को देखकर मेरा दिल भर आया है।
ये भी पढ़ें: ताइवान में आए भीषण भूकंप ने मचाया कहर, बाल-बाल बचा कार ड्राइवर, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रेंगटें