संबंध बनाने के लिए पैसे वसूलती थी पत्नी, तंग आकर पति ने लगाई ये गुहार

ताइवान के हाओ नाम के व्यक्ति से उसकी पत्नी संबंध बनाने और बात करने के लिए फीस वसूलती थी। तंग आकर उसने कोर्ट में तलाक की गुहार लगाई। उनकी अर्जी स्वीकार कर ली गई।

 

वर्ल्ड डेस्क। ताइवान के एक व्यक्ति ने कोर्ट से गुहार लगाई कि पत्नी से तलाक दिला दीजिए। उसने बताया कि पत्नी उससे हर बार यौन संबंध बनाने के बदले पैसे वसूलती है। उसने इसके लिए फीस तय कर रखा है। बात करने तक के लिए पैसे की मांग करती है।

SCMP (South China Morning Post) के अनुसार हाओ और जुआन नाम के इस जोड़े ने 2014 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। पति हाओ द्वारा लगाए गए तलाक की अर्जी का पत्नी जुआन ने विरोध किया। हाओ ने बताया है कि उसकी पत्नी ने 2017 में महीने में एक बार संबंध बनाने की सीमा तय कर दी थी। इसके बाद 2019 में बिना कोई कारण बताए संबंध बनाने से इनकार कर दिया। 2021 से उसने हर बार संबंध बनाने या बात करने के लिए फीस लेना शुरू कर दिया।

Latest Videos

रिश्तेदारों से महिला कहती थी बहुत मोटे हैं पति

हाओ के अनुसार उनकी पत्नी रिश्तेदारों से कहती थी कि वह "बहुत मोटे" हैं। हाओ ने 2021 में पहली बार तलाक के लिए अर्जी लगाई थी। उस समय पत्नी ने रिश्ते को ठीक करने की कोशिश का वादा किया तो अर्जी वापस ले ली। अपनी संपत्ति पत्नी के नाम कर दी फिर भी उसका रवैया नहीं बदला। शारीरिक संबंध बनाने के लिए पत्नी उससे हर बार 15 डॉलर (करीब 1200 रुपए) लेती थी। बात करने पर भी इतना ही पैसा देना पड़ता था।

यह भी पढ़ें- Bangladesh Crisis: यूनुस के नेतृत्व में गुरुवार को शपथ लेगी अंतरिम सरकार

कोर्ट ने पति को दी तलाक की अनुमति, महिला की अपील खारिज

हाओ ने बताया कि जब उसने इस साल अपनी पत्नी पर तलाक के लिए फिर से मुकदमा दायर किया तब तक उन्होंने दो साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। जरूरी पड़ने पर मैसेजिंग ऐप के जरिए संदेश देते थे। ताइवान की एक अदालत ने हाल ही में हाओ को तलाक की अनुमति दी। कोर्ट ने कहा कि यह रिश्ता ठीक करना मुश्किल है। हालांकि जुआन तलाक नहीं लेना चाहती थी। उसने हाईकोर्ट में अपील की, जहां उसकी याचिका खारिज कर दी गई।

यह भी पढ़ें- Bangladesh Crisis: लंदन से खालिदा जिया के बेटे की घर वापसी, जानें अपडेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit