Taiwan को धमकाने की ड्रैगन की चाल, डिफेंस जोन में घुसे 39 Military Aircraft

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने इतिहास में ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में चीनी सैन्य विमानों द्वारा दूसरी सबसे बड़ी घुसपैठ की सूचना दी। 39 चीनी सैन्य विमानों ने ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसपैठ की।

ताइपे: चीन ने रविवार को ताइवान (Taiwan) को धमकाने के लिए अपने 39 सैन्य विमानों का बेड़ा ताइवान के डिफेंस जोन में भेज दिया। एक साथ इतनी अधिक संख्या में चीनी विमानों को देख ताइवान के सैन्य अधिकारी हरकत में आए। तुरंत लड़ाकू विमानों को कॉम्बैट पेट्रोल (अपने वायु क्षेत्र की रक्षा) के लिए भेजा गया। इसके साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया गया और रेडियो वार्निंग जारी की गई। इसके बाद चीन के विमान लौट गए। 

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (Ministry of National Defense) ने इतिहास में ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (ADIZ) में चीनी सैन्य विमानों द्वारा दूसरी सबसे बड़ी घुसपैठ की सूचना दी। MND के अनुसार 39 चीनी सैन्य विमानों ने ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसपैठ की। रविवार शाम 10:45 बजे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स के विमानों ने ताइवान के ADIZ का उल्लंघन किया है।

Latest Videos

ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले चीनी विमानों में 24 शेनयांग J-16 फाइटर जेट, 10 चेंगदू J-10 फाइटर्स, एक शीआन H-6 बॉम्बर, दो शानक्सी Y-9 इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर एयरक्राफ्ट (Y-9 EW) और दो शानक्सी Y-8 इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस स्पॉटर प्लेन (Y-8 ELINT) शामिल थे। बता दें कि इससे पहले 2 अक्टूबर 2021 को चीन के 39 सैन्य विमानों ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में घुसपैठ किया था। 4 अक्टूबर 2021 को चीन के 56 विमानों ने ताइवान के वायु क्षेत्र में घुसपैठ किया था। यह अब तक ताइवान से वायु क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले चीनी विमानों की सबसे अधिक संख्या है। 

ताइवान को अपना प्रांत बताता है चीन
बता दें कि चीन ताइवान को अपने प्रांत के रूप में देखता है, जबकि ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश बताता है। चीन पहले भी कह चुका है कि ताइवान की आजादी का मतलब 'युद्ध' होगा। पिछले कुछ महीनों में ताइवान में चीनी सैन्य गतिविधि में बढ़ोत्तरी ने वैश्विक चिंता को बढ़ा दिया है। चीन के हमले से अपनी रक्षा के लिए ताइवान ने F-16 फाइटर जेट्स तैनात कर रखे हैं। ताइवान ने F-16 फाइटर जेट्स अमेरिका से खरीदे हैं। चीन के तमाम दावों के बावजूद ऐसा माना जाता है कि उसके पास इनसे मुकाबले कम ही फाइटर जेट हैं।


ये भी पढ़ें

Beijing Winter Olympics पर मंडराने लगा खतरा, BOCOG के 72 लोग कोरोना पॉजिटिव

Imran Khan पाकिस्तान में ही घिरे, मंत्री ने लगाया Nawaz Sharif को London भेजने की साजिश का आरोप

सामने आईं Vladimir Putin के सीक्रेट पैलेस की तस्वीरें, 750 करोड़ में बना है महल, देखें अंदर की तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh