सार

BOCOG ने खुलासा किया कि 4 से 22 जनवरी के बीच 2,586 खेलों से संबंधित कर्मी चीन में प्रवेश किए हैं, जिनमें से 171 एथलीट और टीम के अधिकारी हैं और 2,415 अन्य स्टेक होल्डर्स हैं।

बीजिंग। कोविड संक्रमण (Covid-19) ने दुनिया भर में तबाही मचाया हुआ है। पूरे विश्व में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीजिंग (Beijing) में विंटर ओलंपिक (Winter Olympics) शुरू होने को है और यहां भी कोविड केसों में बढ़ोतरी होती जा रही है। कोरोना केसों के बढ़ने से विंटर ओलंपिक पर खतरा मंडराने लगा है। अबतक ओलंपिक आयोजन से जुड़े करीब 72 लोग कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। उधर, चीन भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लगातार सख्त उठा रहा है। 
 
आयोजन समिति ने दी जानकारी

ओलंपिक आयोजन समिति (BOCOG) ने रविवार को बताया कि 4 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खेलों से संबंधित 72 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जिन पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है, उनमें से 39 लोग एंट्री प्वाइंट में और 33 का क्लोज्ड-लूप में पता चला है।

जीरो कोविड वायरस नीति विफल

चीन में बढ़ते कोविड केसों से यह साफ है कि चाइना की जीरो कोविड पॉलिसी, कोरोना केसों को रोकने में विफल रही है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, BOCOG ने खुलासा किया कि 4 से 22 जनवरी के बीच 2,586 खेलों से संबंधित कर्मी चीन में प्रवेश किए हैं, जिनमें से 171 एथलीट और टीम के अधिकारी हैं और 2,415 अन्य स्टेक होल्डर्स हैं।

बीजिंग 2022 प्लेबुक के हवाले से बताया कि खेलों से संबंधित कर्मियों और काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए क्लोज्ड-लूप प्रबंधन मौजूद है, जो लूप से बाहर के लोगों और स्थानीय नागरिकों से पूरी तरह से अलग हैं।

BOCOG के महामारी रोकथाम और नियंत्रण कार्यालय के उप महानिदेशक हुआंग चुन ने कहा कि विदेशी ओलंपिक प्रतिभागियों के लिए एंट्री प्वाइंट, बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नामित गेट पोजीशन, रास्ते और लाइनें स्थापित की गई हैं।

यह भी पढ़ें:

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED