अमेरिका को नीचा दिखाने 9/11 की बरसी पर Taliban कर सकती है नई सरकार का ऐलान, आतंकी हसन अखुंद हो सकता है लीडर

Afghanistan में तालिबान की नई सरकार का 9/11 की बरसी पर ऐलान किया जा सकता है। सरकार की कमान मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को मिल सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2021 6:07 AM IST / Updated: Sep 07 2021, 12:05 PM IST

काबुल. कई दिनों की टालमटोल के बाद Afghanistan में 9/11 की बरसी पर नई सरकार का ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ऐसा अमेरिका को चिढ़ाने हो रहा है। सरकार का मुखिया मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को बनाया जा सकता है। काबुल के स्थानीय मीडिया के अनुसार, हिब्तुल्लाह अखुंदजादा ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नाम का प्रस्ताव रखा है। यह यानी इन्हें रईस-ए-जम्हूर या रईस उल वज़ारा का पद मिलेगा। मुल्ला बरादर और मुल्ला अब्दुस सलाम उनके डिप्टी के तौर पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें-Taliban की तकलीफ, देखिए अफगानिस्तान से जाते-जाते अमेरिका क्या कबाड़ा करके गया है, twitter पर रोया दु:खड़ा

Latest Videos

UN की टेरर लिस्ट में है हसन का नाम 
इसका नाम संयुक्त राष्ट्र( UN) की Terror List में शामिल है। हसन अखुंद 2001 में अमेरिका के साथ युद्ध शुरू होने से पहले अफगानिस्तान में तालिबान सरकार में मंत्री था। कहा जाता है कि वो तालिबान के आध्यात्मिक नेता शेख हिबतुल्ला अखुंदजादा का करीबी है। यह सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से थे।

यह भी पढ़ें-पंजशीर में घुसे Taliban पर एयर स्ट्राइक, आखिर कौन आया पीछे से NRF को सपोर्ट देने?

तालिबान के संस्थापक बेटा संभाल सकता है रक्षा विभाग
सूत्रों के अनुसार तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे याकूब को रक्षा मंत्री, जबकि हक्कानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री का पद दिया जा सकता है। हसन अखुंद पिछले 20 साल से तालिबान के रहबरी शुरा का प्रमुख है। हसन अखुंद सैन्य पृष्ठभूमि के बजाय एक धार्मिक नेता के तौर पर जाना जाता है। इसका जन्म कंधार में हुआ। यह पिछली तालिबानी सरकार में भी कई खास पद संभाल चुका है। वहीं, अभी तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद को सूचना मंत्री बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-तालिबान के पंजशीर कब्जे के दावे को अहमद मसूद ने नकारा, बोले: खून की आखिरी बूंद तक हम लड़ेंगे

सरकार के गठन से पहले कलह
हालांकि नई सरकार के गठन से पहले ही कई गुटों में मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। तालिबान के दोहा, कंधार और आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के बीच पदों के बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा है। पाकिस्तान किसी ऐसे नेता को सरकार का मुखिया बनाना चाहता है, तो उसके इशारे पर काम करे। हसन अखुंद इसमें फिट बैठता है।

ISI चीफ के काबुल दौरे से ही अटकलें शुरू हो गई थीं
 पिछले दिनों जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद काबुल के दौरे पर आए थे, तभी नई सरकार के मुखिया के तौर पर मुल्ला हसन अखुंद के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी। इस बीच नई सरकार में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी प्रदर्शन होने लगे हैं। काबुल में महिलाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद तक के नारे लगाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?