जंग जारी है: पंजशीर के शेरो ने जिन 3 जिलों को छीना था, अब तालिबान ने उनपर फिर से कर लिया कब्जा

पंजशीर घाटी के लड़ाकों और स्थानीय लोगों ने मिलकर कुछ दिनों पहले तालिबान के कब्जे से 3 जिलों को छुड़ा लिया था।

काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी है। इस बीच भारत ने अफगानिस्तान को लेकर 26 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय (एमईए) को निर्देश दिया है कि वे इस बारे में जानकारी दें। वहीं दूसरी तरफ तालिबान लगातार भड़काऊ बयान दे रहा है। उसने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्द वापसी हो। नहीं तो उसके जो परिणाम होंगे उसकी जिम्मेदारी अमेरिका की होगी।

तालिबान ने 3 जिलों पर फिर किया कब्जा
पंजशीर घाटी के लड़ाकों और स्थानीय लोगों ने मिलकर कुछ दिनों पहले तालिबान के कब्जे से 3 जिलों को छुड़ा लिया था। अब खबर आ रही है कि वहां पर तालिबान ने फिर से अपना कब्जा कर लिया है। तालिबान ने कहा है कि उनके लड़ाकों ने उत्तरी अफगानिस्तान के उन तीन जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया है जिन पर स्थानीय मिलिशिया ग्रुप ने कब्जा कर लिया था। ये जिले 
बागलान प्रांत के बानो, देह सालेह, पुल ई हेसर हैं। 

Latest Videos

जब से तालिबान ने राजधानी काबुल पर कब्जा किया है, तब से ही पंजशीर में उनके खिलाफ युद्ध की रणनीति बन रही है। वहां नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट के नेता अहमद मसूद ने लगभग 9,000 लोगों की एक लड़ाकू सेना इकट्ठी की है।

2 अफगान रिटर्न को हुआ कोविड 
अफगानिस्तान से लौटे लोगों का कोरोना चेकअप किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के नोडल अधिकारी राजिंदर कुमार ने कहा, अफगानिस्तान से भारत लौटे 146 लोगों में से 2 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। 

अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचे टी सरकार ने कहा, काबुल में डर का माहौल है। 14 अगस्त को हमें काबुल से कतर ले जाया गया था। 14 अगस्त से कुछ दिन पहले हमें भारतीय दूतावास ने किसी भी समय अफगानिस्तान छोड़ने के लिए तैयार रहने के लिए कहा था।  

ये भी पढ़ें..

1- जब एयरपोर्ट पर गूंजने लगे किलकारियां, काबुल से रेस्क्यू के दौरान अफगान महिला ने दिया बच्चे को जन्म

2- काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई

3- मौत से बचाने के लिए लड़कियों के स्कूल रिकॉर्ड जलाए जा रहे, ऐसी है तालिबान के खौफ की डराने वाली कहानी

4- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

5- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी