
Who is Nool Wali Mehsud: पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भीषण तनाव चल रहा है। दोनों देशों के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब 8 अक्टूबर को तहरीक-ए-तालिबान (TTP) ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हमला कर 23 पाक सैनिकों की हत्या कर दी। बदले में पाकिस्तान ने भी काबुल स्थित टीटीपी प्रमुख नूर वली महसूद को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए। हालांकि, इस एयरस्ट्राइक में महसूद को कुछ नहीं हुआ। आखिर कौन है नूर वली महसूद जिसने पाकिस्तान की नाक में किया दम?
नूर वली महसूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी का नेता है। उसका जन्म 26 जून, 1978 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के साउथ वजीरिस्तान के तियारजा में हुआ था। वह महसूद जनजाति के मेचिखेल उप-कबीले से हैं, जो दक्षिण वजीरिस्तान क्षेत्र के सरारोघा उपखंड के मूल निवासी पश्तून जनजाति है।
ये भी पढ़े : सीजफायर खत्म होते ही पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला, अफगान सीमा के पास 7 सैनिक ढेर
22 जून 2018 को अफगानिस्तान के कुनार में हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मुल्ला फजलुल्लाह के मारे जाने के बाद, महसूद को टीटीपी का प्रमुख बनाया गया। महसूद के आने के बाद टीटीपी अधिक घातक हो गया है। अमेरिका ने 10 सितंबर 2019 को महसूद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया। जुलाई 2020 में महसूद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आईएसआईएल और अल-कायदा सैंक्शन कमेटी की लिस्ट में शामिल किया गया था।
टीटीपी प्रमुख नूर वली महसूद ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है। यहां तक कि खैबर पख्तूनख्वा में होने वाले ज्यादातर आतंकी हमलों में उसी का हाथ होता है। पाकिस्तान उसे लंबे समय से खोज रहा है, लेकिन वो हर बार चकमा देकर बच जाता है। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान ने ही टीटीपी को शरण दे रखी है और उसकी मदद से पाकिस्तान सीमा के भीतर आए दिन हमले करवाता है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान ने इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों को पनाह दे रखी है।
ये भी देखें : तालिबान ने दुनिया को दिखाई पाकिस्तान के सैनिकों की पतलूनें, बीच चौराहे दिया सबूत
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।