पाकिस्तान-तालिबान के बीच लागू हुआ संघर्षविराम शुक्रवार दोपहर 1 बजे से खत्म हो चुका है। इसी बीच, अफगान बॉर्डर के पास पाकिस्तानी शिविर में हुए एक आत्मघाती हमले में 7 पाक सैनिक मारे गए, जबकि 13 घायल हुए हैं।
Pakistan-Taliban Conflict Today: अफगान सीमा के पास शुक्रवार 17 अक्टूबर को एक आत्मघाती हमले में कम से कम 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों द्वारा किया गया। हमला उत्तरी वजीरिस्तान में एक पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर हुआ। रॉयटर्स ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से बताया कि एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को शिविर की चारदीवारी से टकरा दिया।
शिविर में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को मारी गोली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अन्य आतंकवादियों ने शिविर में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें गोली मार दी गई। पाकिस्तान में आतंकवाद, अफगान-तालिबान के साथ उसके संबंधों में एक बड़ी बाधा रहा है। बता दें कि तालिबान 2021 में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद काबुल में सत्ता में लौट आया है।
ये भी पढ़ें : तालिबान ने दुनिया को दिखाई पाकिस्तान के सैनिकों की पतलूनें, बीच चौराहे दिया सबूत
पाकिस्तान-तालिबान संघर्षविराम के दौरान हुआ हमला
बता दें कि यह हमला इस्लामाबाद और काबुल के बीच एक नाज़ुक युद्धविराम के दौरान हुआ। सऊदी अरब और कतर के हस्तक्षेप के बाद दोनों के बीच 48 घंटे का युद्धविराम हुआ था। दोनों देशों के बीच हालिया संघर्ष तब शुरू हुआ, जब इस्लामाबाद ने काबुल से उन आतंकवादियों पर लगाम लगाने की मांग की, जिन्होंने पाकिस्तान में हमले तेज कर दिए थे। इस्लामाबाद का कहना था कि ये आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद पनाहगाहों से काम करते हैं।
कब से शुरू हुई पाकिस्तान-अफगानिस्तान में जंग
इसी महीने 8 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच जंग उस वक्त शुरू हुई, जब अफगानिस्तान स्थित तहरीके-तालिबान ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हमला किया, जिसमें 23 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने अगले ही दिन काबुल में TTP प्रमुख नूर वली महसूद को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए। बाद में तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर हमला कर 54 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने और का दावा किया। सऊदी अरब और कतर ने 15 अक्टूबर की दोपहर से दोनों देशों के बीच 48 घंटे का सीजफायर करवाया। बता दें कि ये सीजफायर शुक्रवार दोपहर 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) से समाप्त हो गया है।
ये भी देखें : तालिबान की मार से डरा पाकिस्तान, कतर-सऊदी के बाद जंग रुकवाने इस देश से लगाई गुहार
