पंजशीर के शेरों को हराने के लिए तालिबान की नई चाल, अब गोला-बारूद नहीं बल्कि इंटरनेट के जरिए जीतने की कोशिश?

Published : Aug 29, 2021, 02:48 PM ISTUpdated : Aug 29, 2021, 02:49 PM IST
पंजशीर के शेरों को हराने के लिए तालिबान की नई चाल, अब गोला-बारूद नहीं बल्कि इंटरनेट के जरिए जीतने की कोशिश?

सार

तालिबान ने दावा किया था कि उनके लड़ाके पंजशीर में घुस गए हैं। लेकिन पंजशीर के शेरों ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि तालिबान झूठ बोल रहा है। 

काबुल. अफगानिस्तान में सिर्फ बंदूक-गोले-बारूद से नहीं बल्कि इंटरनेट के जरिए भी जंग लड़ी जा रही है। तालिबान के लिए पंजशीर अभी भी सिरदर्द बना हुआ है। वह पंजशीर को अपने कब्जे में करने के लिए लाख जतन कर रहा है, लेकिन सफल नहीं हो रहा है। अब तालिबान ने नया पैतरा चला है। तालिबान के खिलाफ जंग का आगाज करने वाले अमरुल्ला सालेह ट्वीट न कर सके, इसके लिए तालिबान ने पंजशीर में इंटरनेट बंद कर दिया है। 

पूर्व उपराष्ट्रपति हैं अमरुल्ला सालेह
अमरुल्ला सालेह देश के पूर्व उपराष्ट्रपति है। उन्होंने तालिबान के खिलाफ जंग का ऐलान किया है। अभी वे पंजशीर में ही हैं। पंजशीर एकमात्र जगह है जो अभी तक तालिबान के कब्जे से बाहर है। कई तालिबान विरोधी पंजशीर में जमा हैं। अफगान विद्रोही कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद अभी पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के साथ पंजशीर घाटी में हैं।

क्या तालिबान लड़ाके पंजशीर में घुस गए हैं?
तालिबान ने दावा किया था कि उनके लड़ाके पंजशीर में घुस गए हैं। लेकिन पंजशीर के शेरों ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि तालिबान झूठ बोल रहा है। 
 
अमेरिका ने लिया काबुल ब्लास्ट का बदला?
अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमला किया, जिसमें इस्लामिक स्टेट के दो हाई-प्रोफाइल प्लानर को मौत के घात उतार दिया। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल ब्लास्ट के लिए जवाबी कार्रवाई का वादा किया था, जिसमें 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। हमला ईस्ट नंगरहार प्रांत काला-ए-नगरक 7वें जिले में आधी रात को हुआ। 

ये भी पढ़ें...

1- शरीर के चीथड़े हवा में उड़ते देखा, Kabul Airport Blast Eyewitness ने बताया- नहर के पानी में तैरने लगा खून

2- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हो रही महिलाओं की नीलामी, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच

3- बच्चे को देखते पिता ने आखिर क्यों कहा- इसे मार डालो? जानें लाडले को बचाने वाली एक मां की दर्दनाक कहानी

4- Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन

5- रात को सोते समय चुपके से पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट में क्यों फंसाया नट, जानें चौंकाने वाली वजह

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?