पाकिस्तान के रॉकेट हमले में 5 बच्चों समेत छह अफगानियों की मौत, तालिबान ने पाकिस्तानी राजदूत को थमाया समन

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हमले से पांच बच्चों समेत छह अफगानियों की मौत हो गई है। गुस्साएं तालिबान ने चेतावनी के साथ साथ पाकिस्तानी राजदूत को समन भी भेजा है। 

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में सीमा पर पाकिस्तानी सेना (Pakistan attack on Afghanistan) द्वारा कथित रॉकेट हमलों में पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। नागरिकों की हत्या के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को चेतावनी देने के साथ पाकिस्तान के राजदूत को समन किया है। पिछले साल तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। उधर, इस्लामाबाद ने दावा किया है कि आतंकवादी समूह अफगान धरती से हमले कर रहे हैं।

तालिबान ने आतंकियों को पनाह देने से किया इनकार

Latest Videos

हालांकि, तालिबान ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने से इनकार किया है। इस्लामाबाद व अफगानिस्तान की 2,700 किलोमीटर (1,600 मील) सीमा मिलते हैं। इसे डूरंड लाइन के रूप में जाना जाता है, जिसे औपनिवेशिक काल में तैयार किया गया था।

क्या कहा अफगानिस्तान?

एक अफगान सरकार के अधिकारी और पाकिस्तान की सीमा से लगे अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत के एक निवासी ने कहा कि पाकिस्तानी बलों ने शनिवार तड़के रॉकेट दागे जिसमें छह लोग मारे गए। प्रांतीय सूचना निदेशक नजीबुल्लाह हसन अब्दाल ने एएफपी को बताया, "कुनार के शेल्टन जिले में पाकिस्तानी रॉकेट हमलों में पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।"

खोस्त प्रांत के चार गांवों में भी हमला

अफगान सरकार के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इसी तरह का हमला अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में सीमा के पास तड़के किया गया। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "पाकिस्तानी हेलीकॉप्टरों ने खोस्त प्रांत में डूरंड लाइन के पास चार गांवों पर बमबारी की।" उन्होंने कहा, "केवल नागरिक घरों को निशाना बनाया गया और आम नागरिक ही हताहत हुए।

चेतावनी देकर राजदूत को समन किया

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने हमलों के बाद इस्लामाबाद को चेतावनी दी है। सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक ऑडियो संदेश में संवाददाताओं से कहा, "अफगानिस्तान की इस्लामी अमीरात, अफगानिस्तान की धरती पर पाकिस्तान की ओर से हुई बमबारी और हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है।" "हम (ऐसे हमलों की) पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी विकल्पों का उपयोग कर रहे हैं और अपनी संप्रभुता का सम्मान करने का आह्वान कर रहे हैं। पाकिस्तानी पक्ष को पता होना चाहिए कि अगर युद्ध शुरू होता है तो यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं होगा। इससे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होगी।"

पाकिस्तान कर रहा सैन्य उल्लंघन

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने भी काबुल में पाकिस्तान के राजदूत के पास एक विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो किया है वह सैन्य उल्लंघन है। अफगानिस्तान के प्रमुख निजी टीवी चैनल टोलो न्यूज ने खोस्त में हुए हमले में तबाह हुए घरों की फुटेज दिखाई। खोस्त के रहने वाले रसूल जान ने चैनल को बताया, "सभी लक्षित लोग निर्दोष नागरिक थे जिनका तालिबान या सरकार से कोई लेना-देना नहीं था। हम नहीं जानते कि हमारा दुश्मन कौन है और हमें क्यों निशाना बनाया गया।"

यह भी पढ़ें:

महारानी एलिजाबेथ ईस्टर संडे सर्विस में नहीं ले रहीं हिस्सा, जानिए पूरी वजह

जहांगीरपुरी हिंसा: 50 मिनट के बवाल में जमकर चले पत्थर, तलवार का प्रदर्शन, गोलियों की आवाज से थर्राए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna