South Africa Shooting: दो जगह गोलीबारी में 18 की मौत, दो सप्ताह में 4 घटनाएं, आतंकी हमले से इनकार नहीं...

दक्षिण अफ्रीका में दो जगहों पर हुई गोलीबारी में 18 लोगों की मौत हो गई है। एक जगह हुई गोलीबारी में 14 और दूसरी जगह हुए शूटआउट में 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद में देश में यह चर्चा जोरों पर है कि कहीं यह आतंकी हमला तो नहीं।

जोहांसबर्ग. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हुई गोलीबारी की दो घटनाओं में साउथ अफ्रीका में कुल 18 लोगों की मौत हो गई है। इस बाद यह सवाल किया जा रहा है कि कहीं यह घटना किसी आतंकी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। दक्षिण अफ्रीकी समाज में इस तरह की चिंताएं मुखर हैं। जानकारी के अनुसार रात भर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई गोलीबारी में 18 लोगों की मौत पर कई राजनीतिक प्रतिनिधियों से कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

ईएफएफ ने घटनाओं को आतंकवादी कृत्य करार दिया है। वहीं कानूनी पत्रकार कैरन मान ने भी इसी तरह की चिंता जताई है। दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग के सोवेटो में हुई गोलीबारी की घटना में 14 लोग मारे गए हैं। जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि जब लोग मधुशाला में आनंद ले रहे थे तभी संदिग्ध लोग आए और लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 

Latest Videos

पीटरमैरिट्सबर्ग में 4 की हत्या
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल जिन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है, उनकी उम्र 19 से 35 वर्ष के बीच है। इस बीच पीटरमैरिट्सबर्ग में भी दूसरी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सूत्रों ने बताया कि एक अन्य क्लब में हुई शूटिंग में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। यह घटना कथित तौर पर शनिवार रात 20:30 बजे हुई जब लोगों का समूह क्लब में ड्रिंक कर रहा था। 

क्या कहती है पुलिस
पुलिस के अनुसार एक वाहन आया और क्लब बाहर खड़ा कर दिया। मधुशाला में घुसते ही दो युवकों ने वाहन से छलांग लगा दी और लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि क्या दोनों शूटिंग आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। ईएफएफ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। लोगों का कहना है कि यह आतंकवाद की घटना है और इस रोक लगाई जानी चाहिए। 

दो सप्ताह की 4 बड़ी घटनाएं
1.
एन्योबेनीक में 21 लोगों की मौत
2. मारिट्जबर्ग में 4 लोगों की मौत
3. सोवेटो में 14 की मौत
4. कैटलहोंग में 2 की मौत

यह भी पढ़ें

SA नरसंहार: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला Soweto शहर, सराय में बिछ गई लाशें, हर कोई शॉक्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल