तवांग झड़प के बाद चीन ने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर तैनात किए थे फाइटर प्लेन, सैटेलाइट इमेज से सामने आई जानकारी

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प के दो दिन बाद चीन ने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर 10 एयरक्राफ्ट तैनात किए थे। इनमें फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर और ड्रोन शामिल थे। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है। 
 

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प के दो दिन बाद चीन ने अपने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर 10 एयरक्राफ्ट तैनात किए थे। सैटेलाइट इमेज से इस बात की जानकारी सामने आई है। मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें शेयर की है। 

तस्वीरों के अनुसार चीन ने LAC से करीब 155 किलोमीटर दूर स्थित शिगात्से एयर बेस को अपग्रेड किया है और यहां लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए गए हैं। चीन इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल सैन्य और नागरिक उद्देश्यों के लिए करता है। यहां से भारतीय सीमा काफी नजदीक है। सैटेलाइट इमेज में 7 ड्रोन भी नजर आ रहे हैं।

Latest Videos

भारतीय फाइटर प्लेन कर रहे कॉम्बैट पेट्रोल
गौरतलब है कि चीन की ओर से LAC पर ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। भारत की ओर से चीन की हर हरकत पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भारतीय वायु सेना द्वारा LAC पर कॉम्बैट पेट्रोल किया जा रहा है। फाइटर प्लेन सुखोई एमकेआई 30 अपने हथियारों के साथ उड़ान भर रहे हैं और आसमान की निगरानी कर रहे हैं। LAC के चीनी हिस्से में ड्रोन के उड़ने पर भारत की ओर से रिस्पॉन्स नहीं किया जाता, लेकिन अगर कोई ड्रोन भारत की ओर उड़ान भर रहा हो तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। सुखोई विमान ने चीनी ड्रोन्स को भगाया है। 

यह भी पढ़ें- चीनियों की धुलाई का ये वीडियो देखा क्या? तवांग में 25-30 साथियों को पिटता देख भाग खड़े हुए थे 300 चीनी PLA

स्लीपिंग बैग लेकर आए थे चीनी सैनिक
तवांग सेक्टर के पास यांग्स्ते क्षेत्र में चीनी सैनिक स्लीपिंग बैग लेकर आए थे। भारतीय जवानों ने उन्हें लाठी से पीट-पीटकर भगाया। भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों द्वारा छोड़े गए स्लीपिंग बैग और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। चीनी सेना के जवानों द्वारा छोड़े गए स्लीपिंग बैग अत्यधिक ठंडे तापमान में खुले इलाकों में जीवित रहने में मदद करते हैं। पिटाई खाकर पीछे हटते समय चीनी सैनिकों ने कुछ कपड़े और उपकरण सहित अन्य सामान भी छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- LAC पर चीन की हरकत के बाद 15-16 दिसंबर को IAF अपनी 'मारक क्षमता' दिखाने बॉर्डर पर करेगी 'युद्धाभ्यास'

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका