अमेरिका में जश्न का माहौल: ऐतिहासिक फैसला, समलैंगिक मैरिज को कानूनी मान्यता, बाइडेन ने किए साइन

दशकों के इंतजार के बाद अमेरिकी समलैंगिकों के लिए मंगलवार को 'मंगल' का दिन साबित हुआ। अमेरिकी समलैंगिकों को बाइडेन गवर्नमेंट ने एक बड़ा तोहफा दे दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने समलैंगिक विवाह को देश भर में कानूनी मान्यता बनाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए। 

Amitabh Budholiya | Published : Dec 14, 2022 1:00 AM IST / Updated: Dec 14 2022, 06:33 AM IST

वाशिंगटन(washington). दशकों के इंतजार के बाद अमेरिकी समलैंगिकों के लिए मंगलवार को 'मंगल' का दिन साबित हुआ। अमेरिकी समलैंगिकों को बाइडेन गवर्नमेंट ने एक बड़ा तोहफा दे दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन(President Joe Biden) ने समलैंगिक विवाह(same-sex marriage) को देश भर में कानूनी मान्यता बनाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए। उन्होंने इसे अमेरिका में आजादी की जीत बताया है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


अमेरिकी संसद ने गुरुवार(8 दिसंबर) को एक ऐतिहासिक कानून पारित किया था, जो LGBTQ-अधिकार अधिवक्ताओं(LGBTQ-rights advocates) के लिए एक बड़ी जीत रहा। अमेरिकी संसद ने सेम सेक्स मैरिज (समलैंगिक विवाह) बिल को दी मंजूरी दे दी थी। अब राष्ट्रपति ने इस बिल पर हस्ताक्षर करके इसे कानूनी मान्यता दे दी। बाइडेन ने ट्वीट किया कि आज एक अच्छा दिन है। आज अमेरिका समानता की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है। यह कदम स्वतंत्रता और न्याय की ओर न केवल कुछ लोगों के लिए, बल्कि सभी के लिए है। बाइडेन ने बिल पर हस्ताक्षर करने से पहले व्हाइट हाउस में अपने भाषण के दौरान कहा, "आज हम यहां जो कर रहे हैं, उसके बारे में इससे अधिक सभ्य, अधिक प्रतिष्ठित, अधिक अमेरिकी कुछ भी नहीं है।" व्हाइट हाउस में बिल पर हस्ताक्षर का दिन मानों समलैंगिक समर्थकों के लिए एक उत्सव था। इस दौरान LGBTQ समुदाय के प्रमुख सदस्य और सहयोगी उपस्थित थे। इस मौके पर और सिंडी लॉपर और अन्य(Cyndi Lauper) ने म्यूजिकल परफार्मेंस दी।


राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विवाह अधिनियम( Marriage Act) के लिए ऐतिहासिक सम्मान पर हस्ताक्षर किए। इसे समान-सेक्स और अंतरजातीय विवाह दोनों के लिए कानून संघीय सुरक्षा में मजबूती और डेमोक्रेट्स के लिए जीत प्रदान बताया। यह विवाह अधिनियम दो समान लिंग वालों के बीच किसी भी विवाह की संघीय मान्यता की गारंटी देता है। मई 2012 में, तत्कालीन उप-राष्ट्रपति बिडेन ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू के दौरान समान-लिंग विवाह के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था। 


 समलैंगिकता का अर्थ किसी व्यक्ति का समान लिंग के लोगों के प्रति यौन और रोमांसपूर्वक(sexually and romantically attracted) रूप से आकर्षित होना है। पुरुष अगर पुरुष के प्रति आकर्षित होते हैं, तो उन्हें पुरुष समलिंगी या गे(homosexual or gay) कहत हैं। वहीं, जो महिला किसी अन्य महिला के प्रति आकर्षित होती है उसे भी गे कहा जा सकता है, लेकिन उसे आमतौर पर महिला समलिंगी या लेस्बियन(homosexual or gay) कहा जाता है। जो लोग महिला और पुरुष दोनो के प्रति आकर्षित होते हैं उन्हें उभयलिंगी(bisexuals) कहा जाता है। इन सबको यानी समलैंगिक, उभयलैंगिक और लिंगपरिवर्तित लोगो को मिलाकर एलजीबीटी (LGBT) समुदाय बनता है। 

यह भी पढ़ें
क्लिक करके पढ़ें बिल से जुड़ीं अन्य महत्वपूर्ण बातें
6 बीवियों और 54 बच्चों का बोझ नहीं उठा सके पाकिस्तानी चच्चा, मरते दम तक घर-गृहस्थी की चक्की में पिसते रहे
सुहागरात से पहले दूल्हे ने 'गधे का बच्चा' किया गिफ्ट, इमोशनल हो गई दुल्हन, गधे संभाले हैं PAK की इकोनॉमी

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express