
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प के दो दिन बाद चीन ने अपने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर 10 एयरक्राफ्ट तैनात किए थे। सैटेलाइट इमेज से इस बात की जानकारी सामने आई है। मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरों के अनुसार चीन ने LAC से करीब 155 किलोमीटर दूर स्थित शिगात्से एयर बेस को अपग्रेड किया है और यहां लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए गए हैं। चीन इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल सैन्य और नागरिक उद्देश्यों के लिए करता है। यहां से भारतीय सीमा काफी नजदीक है। सैटेलाइट इमेज में 7 ड्रोन भी नजर आ रहे हैं।
भारतीय फाइटर प्लेन कर रहे कॉम्बैट पेट्रोल
गौरतलब है कि चीन की ओर से LAC पर ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। भारत की ओर से चीन की हर हरकत पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भारतीय वायु सेना द्वारा LAC पर कॉम्बैट पेट्रोल किया जा रहा है। फाइटर प्लेन सुखोई एमकेआई 30 अपने हथियारों के साथ उड़ान भर रहे हैं और आसमान की निगरानी कर रहे हैं। LAC के चीनी हिस्से में ड्रोन के उड़ने पर भारत की ओर से रिस्पॉन्स नहीं किया जाता, लेकिन अगर कोई ड्रोन भारत की ओर उड़ान भर रहा हो तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। सुखोई विमान ने चीनी ड्रोन्स को भगाया है।
यह भी पढ़ें- चीनियों की धुलाई का ये वीडियो देखा क्या? तवांग में 25-30 साथियों को पिटता देख भाग खड़े हुए थे 300 चीनी PLA
स्लीपिंग बैग लेकर आए थे चीनी सैनिक
तवांग सेक्टर के पास यांग्स्ते क्षेत्र में चीनी सैनिक स्लीपिंग बैग लेकर आए थे। भारतीय जवानों ने उन्हें लाठी से पीट-पीटकर भगाया। भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों द्वारा छोड़े गए स्लीपिंग बैग और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। चीनी सेना के जवानों द्वारा छोड़े गए स्लीपिंग बैग अत्यधिक ठंडे तापमान में खुले इलाकों में जीवित रहने में मदद करते हैं। पिटाई खाकर पीछे हटते समय चीनी सैनिकों ने कुछ कपड़े और उपकरण सहित अन्य सामान भी छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें- LAC पर चीन की हरकत के बाद 15-16 दिसंबर को IAF अपनी 'मारक क्षमता' दिखाने बॉर्डर पर करेगी 'युद्धाभ्यास'
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।