समुद्र के किनारे शार्क ने किया हमला, 13 साल की लड़की ने बहादुरी से किया मुकाबला, मुक्के मारकर भगाया

फ्लोरिडा समुद्री तट पर एक शार्क ने 13 वर्षीय लड़की पर हमला कर दिया। हालांकि, लड़की ने बहादुरी से उसका मुकाबला किया और उसे मुक्के मार कर भगा दिया।

न्यूयॉर्क:  एला रीड नाम की 13 वर्षीय लड़की पर फ्लोरिडा समुद्री तट पर एक शार्क ने अचानक हमला कर दिया। हालाकिं, शार्क को देखकर वह डरी नहीं, बल्कि उससे डटकर मुकाबला किया। इतना ही नहीं लड़की ने शार्क को मुक्का मार कर भगा दिया। यह घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है। एला ने स्थानीय समाचार चैनल WPLG को बताया कि शार्क ने उस पर उस समय हमला किया, जब वह फोर्ट पियर्स बीच पर पानी में बैठी थीं। तभी एक शिकारी शार्क उसके सामने आ गई।

रीड ने कहा, “मैनें शार्क को जो मुक्का मारा, वह या तो उसकी नाक पर लगा था या उसके चेहरे पर। मुक्का लगने के बाद शार्क पीछे हट गई। उसने कहा कि शार्क बहुत ताकतवर थी। इस बात एहसास मुझे तब हुआ जब उसने मेरे पेट पर काटा। मैं समझ गई थी कि वह मुझे जाने नहीं देगी।”

Latest Videos

नाक या मुंह पर लगा मुक्का

रीड ने कहा, "जब शार्क ने उसके पेट पर काटा, तो उसने अपने हाथों से उसे दूर कर दिया। इसके बाद शार्क ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिसके चलते उसने शार्क को दूसरे हाथ से मुक्का मारा, जो उसकी नाक या मुंह पर लगा।

एला को लगे 19 टांके 

उसने बताया कि उसे याद है कि उसकी सांसे काफी तेज चल रही थी और फिर जब शार्क मेरे पेट से लिपटी थी,तो मैं बिल्कुल भी सांस नहीं ले पा रही थी। उस समय मैं बस यही सोच रही थी, आखिर यह हो क्या रहा है? बता दें कि एला को कुल 19 टांके लगे हैं। इनमें 14 केवल उसके पैर में लगे हैं।

रीड ने कहा कि इस घटना के बाद उसके लिए सोना मुश्किल हो गया है, लेकिन वह इस घटना के कारण समुद्र तट पर लौटने और समुद्री जीवविज्ञानी बनने के अपने सपनों को नहीं छोड़ सकती।

यह भी पढ़ें- जानें कहां ट्रेन में गूंजे ‘हिटलर की जय’ के नारे, लाउडस्पीकर पर बजा तानाशाह का भाषण

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts