अरब के 4 विदेश मंत्रियों के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री कर रहे थे मीटिंग तभी हुआ आतंकी हमला, दो पुलिसवाले मारे गए

अरब के विदेश मंत्रियों संग यूएस विदेश मंत्री की क्षेत्रीय मीटिंग के दौरान हुए आतंकी हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। दो पुलिसवाले मारे गए हैं। जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 1:12 AM IST

यरुशलम। इजरायल में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसवाले मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों को मार गिराने के पहले ही आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यह आतंकवादी हमला उस वक्त हुआ जब अरब के चार विदेश मंत्री और अमेरिकी विदेश मंत्री एक महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए दक्षिणी इजरायल में एकत्र हो रहे थे। संयोग अच्छा था कि आतंकवादियों ने इस उच्चस्तरीय मीटिंग को निशाना नहीं बनाया। इजरायलियों पर हमले की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

दो आतंकवादी पहुंचे और मार गिराया

Latest Videos

पुलिस ने कहा कि दो आतंकवादी हदेरा में हर्बर्ट सैमुअल स्ट्रीट पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही आतंकवादियों ने एक पुलिस बल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में इसरायली दो पुलिसवाले मारे गए। पुलिस ने एक बयान में बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक विशेष पुलिस बल ने एक छोटी मुठभेड़ के बाद हमलावरों को मार गिराया है। क्षेत्र के पुलिस उप कमांडर दूदू बोनी ने संवाददाताओं को बताया कि हमले में दो पुलिसवाले मारे गए हैं। जवाबी कार्रवाई में हमलावरों को भी मार गिराया गया है।

हमले में आधा दर्जन लोग हुए हैं घायल

मैगन डेविड एडोम आपातकालीन चिकित्सा उत्तरदाताओं ने कहा कि हमले में दो इज़राइली मारे गए जबकि चार अन्य घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, दो अन्य लोगों का इलाज साइट पर किया गया।

एक सप्ताह पहले भी चार इजरायलियों की हत्या

एक हफ्ते से भी कम समय पहले, इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े लोगों ने दक्षिणी शहर बेर्शेबा में कार से टकराने की होड़ में चार इजरायलियों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

क्षेत्रीय मीटिंग्र चल रही थी...

रविवार को हमले के वक्त विदेश मंत्री यायर लैपिड तीन अरब राज्यों के अपने समकक्षों की मेजबानी कर रहे थे। मिस्र के शीर्ष राजनयिक और अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ, दक्षिणी इज़राइल के एक रिसॉर्ट में, इजरायल के साथ मीटिंग कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें: 

PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है फराह, जो बताती है बुशरा बीबी की दोस्त? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?

अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन के पुतिन को हटाने के आह्वान के बाद रूस ने दी प्रतिक्रिया, बैकफुट पर व्हाइट हाउस

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता