जहां मारा गया लादेन-उस जमीं पर तैयार हो रहे दुश्मन, सेना करवा रही आतंकी ट्रेनिंग

एबटाबाद में लश्कर, हिजबुल और जैश जैसे आतंकी संगठन पाकिस्तानी सेना की ज़मीन पर ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, सेना के एक जनरल स्तर के अधिकारी ISI के निर्देश पर इसकी देखरेख कर रहे हैं।

अल-क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की हत्या वाले पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अब पाकिस्तान के 3 आतंकी संगठनों द्वारा संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की खतरनाक खबर सामने आई है। पाकिस्तान सेना की एक विशाल जगह पर लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन यह प्रशिक्षण केंद्र चला रहे हैं, ऐसा खुफिया सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने रिपोर्ट किया है।

यह ट्रेनिंग कैंप, क्या 2011 में अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद ध्वस्त किए गए घर वाली जगह पर ही चल रहा है? या कहीं और, यह अभी स्पष्ट नहीं है। 'लेकिन पाकिस्तान सेना के एक जनरल स्तर के अधिकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर इस ट्रेनिंग कैंप की देखरेख कर रहे हैं', ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है।

Latest Videos

पाकिस्तान सेना की ज़मीन पर ही ट्रेनिंग कैंप होने के कारण, सेना को इसकी जानकारी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। साथ ही, सेना के कैंप के पास ही यह आतंकी कैंप होने से इसे भी हर तरह की सुरक्षा मिली हुई है। इस कैंप में पुरुषों और महिलाओं, दोनों को हथियार चलाने समेत आतंकवाद से जुड़ी कई गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ऐसा सूत्रों ने बताया है। लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद, हिजबुल्ला का सैयद सलाहुद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद का मसूद अजहर है, और ये तीनों ही कई मामलों में भारत की जांच एजेंसियों को वांछित हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट