पाकिस्तान: कराची स्टॉक एक्सचेंज में हमला, 4 सिक्योरिटी गार्ड-1 अफसर की मौत; चारों आतंकी भी ढेर

पाकिस्तान के कराची में सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में आतंकियों ने हमला कर दिया। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, इस आतंकी हमले में चार सिक्योरिटी गार्ड और 1 पुलिस अफसर समेत 5 की मौत हुई है। वहीं, 4 आतंकी भी मारे गए हैं। 

कराची. पाकिस्तान के कराची में सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में आतंकियों ने हमला कर दिया। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, इस आतंकी हमले में चार सिक्योरिटी गार्ड और 1 पुलिस अफसर समेत 5 की मौत हुई है। वहीं, 4 आतंकी भी मारे गए हैं। 

डॉन न्यूज टीवी के मुताबिक, इमारत खुलने के बाद 4 आतंकी बिल्डिंग में दाखिल हुए थे। आतंकियों ने गेट पर ग्रेनेड से हमला किया। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए इमारत में घुस गए। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5-6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 

Latest Videos

 

कार से आए थे आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी कार से आए थे। उन्होंने पहले ग्रेनेड फेंका। फिर फायरिंग करते हुए बिल्डिंग में जा घुसे। फायरिंग में 2 लोगों की मौत हुई है। पुलिस और रेंजर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने आतंकियों के पास से हथियार और ग्रेनेड भी बरामद किया है। हमले के बाद एक्सचेंज में सिर्फ प्राइवेट कंपनी के ही गार्ड तैनात थे।

स्थिति अब काबू में
जियो न्यूज से बातचीत में कराची के आईजी ने बताया, स्थिति अब काबू में हैं। सभी आतंकी मारे गए हैं। पुलिस और रेंजर्स बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आईजी ने बताया कि आतंकियों ने साधारण कपड़े पहने थे, जैसे पुलिसकर्मी ऑफ ड्यूटी के वक्त पहनते हैं। 

हमले के पीछे 50 साल पुराना संगठन जिम्मेदार
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के कराची में हुए हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली। अलग बलूचिस्तान बनाने की मांग को लेकर यह संगठन 1970 में बना था। साल 2000 में संगठन पर बलूचिस्तान हाईकोर्ट के जस्टिस नवाब मिरी की हत्या का आरोप लगा। इसके बाद से पाकिस्तान की सरकार और सेना संगठन पर संस्थानों पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराती रही है। अमेरिका ने पिछले साल ही संगठन को आतंकियों की सूची में डाला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts