Texas shooting: 21 लोगों पर गोलियां बरसाने से पहले सनकी ने किया था एक सीक्रेट मैसेज, क्या था उसका मतलब

अमेरिका के टेक्सास स्थित रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के एक सनकी शख्स सल्वाडोर रामोस द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 21 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि हमला करने वाले युवक ने इस खूनी खेल को अंजाम देने से पहले इंस्टाग्राम पर दो असॉल्ट राइफल्स के साथ एक अनजान महिला को सीक्रेट मैसेज भी किया था। 

Texas school shooting: अमेरिका के टेक्सास में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के एक सनकी शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर 21 लोगों की जान ले ली। बता दें कि हमला करने वाले युवक ने इस खूनी खेल को अंजाम देने से पहले इंस्टाग्राम पर दो असॉल्ट राइफल्स के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हमलावर ने एक अनजान महिला को टैग करते हुए बताया था कि उसके पास एक लिटिल सीक्रेट है। 

आखिर क्या था वो सीक्रेट : 
शूटर ने उस अनजान महिला को टैग करते हुए लिखा था- मेरा शुक्रिया करो कि मैंने तुम्हें टैग किया। इसके बाद उसने लिखा- मेरे पास एक लिटिल सीक्रेट है। इस पर जब उस महिला ने पूछा कि आखिर इसका क्या मतलब है तो उसने केवल इतना कहा कि 11 से पहले। महिला का कहना है कि बाद में वो उस शख्स को रिप्लाई करने से पहले ही सो गई। उस महिला का कहना है कि काश मैं उस रात जागती तो शायद उसे ऐसा न करने से रोक पाती। बता दें कि 18 साल के इस हमलावर लड़के का नाम साल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है। इसने हमले से चार दिन पहले दो राइफल्स के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी।

Latest Videos

हमलावर रामोस को इंस्टाग्राम से हटाया : 
बता दें कि टेक्सास में गोलीबारी करने वाले हमलावर रामोस को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक, रामोस को पुलिस ने हमले में मार दिया है। इस दौरान दो पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हत्यारा 18 साल का है और उसने रायफल से फायरिंग की है। वहीं, जापान दौरे से लौटे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

10 साल पहले भी हुआ था टेक्सास जैसा हमला : 
बता दें कि अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर की वजह से सरेआम गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं। 2012 में अमेरिका के न्यू टाउन के सैंडी हुक स्कूल में भी एक हमलावर ने ऐसे ही गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में 20 स्कूली बच्चे और 6 टीचर थे। बता दें कि 20 साल के इस हत्यारे एडम लांजा ने पहले अपनी मां का कत्ल किया और इसके बाद सीधा स्कूल पहुंच गया, जहां उसने ताबड़तोड़ गोलीबारी में कई मासूम बच्चों की जान ले ली। 

ये भी देखें : 

जानें क्यों अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर का शिकार हो रहे मासूम, ये हैं 5 बड़ी वजहें

Texas Shooting: दादी और 3 टीचर सहित 18 मासूमों के इस हत्यारे लड़के ने हिला दिया अमेरिका, क्यों इतना सनका था?

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा