आग का गोला बनीं स्कूल बस: 25 बच्चे जिंदा जले, दिल दहला देंगी तस्वीरें...

Published : Oct 01, 2024, 04:42 PM IST

बैंकॉक में एक स्कूल बस में भीषण आग लगने से 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 16 बच्चों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बस में 44 बच्चे सवार थे।

PREV
15

समाचार एजेंसियों के अनुसार, बैंकॉक के खू खोट क्षेत्र में एक स्कूल बस बच्चों को स्कूल ट्रिप से लेकर वापस आ रही थी। स्कूल बस में 44 बच्चे सवार थे। अचानक से बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें पूरे बस को घेर लीं।

25

आग की वजह से कम से कम 25 बच्चे बस की आग में ही जिंदा जल गए।

35

रेस्क्यू टीमों ने किसी तरह 16 बच्चों को बचा लिया। हालांकि, उनकी स्थितियां गंभीर बतायी जा रही है। एक अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है।

45

आग लगने की वजहों का पता नहीं लग सका है। हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का टायर फटने के बाद आग लगी। घटना मंगलवार दिन के करीब 12 बजे की है।

55

बस में 3 साल से लेकर 15 साल तक के मासूम बच्चे सवार थे। उसमें 5 टीचर्स भी सवार थे।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories