आग का गोला बनीं स्कूल बस: 25 बच्चे जिंदा जले, दिल दहला देंगी तस्वीरें...
बैंकॉक में एक स्कूल बस में भीषण आग लगने से 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 16 बच्चों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बस में 44 बच्चे सवार थे।
समाचार एजेंसियों के अनुसार, बैंकॉक के खू खोट क्षेत्र में एक स्कूल बस बच्चों को स्कूल ट्रिप से लेकर वापस आ रही थी। स्कूल बस में 44 बच्चे सवार थे। अचानक से बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें पूरे बस को घेर लीं।
आग की वजह से कम से कम 25 बच्चे बस की आग में ही जिंदा जल गए।
रेस्क्यू टीमों ने किसी तरह 16 बच्चों को बचा लिया। हालांकि, उनकी स्थितियां गंभीर बतायी जा रही है। एक अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है।
आग लगने की वजहों का पता नहीं लग सका है। हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का टायर फटने के बाद आग लगी। घटना मंगलवार दिन के करीब 12 बजे की है।
बस में 3 साल से लेकर 15 साल तक के मासूम बच्चे सवार थे। उसमें 5 टीचर्स भी सवार थे।