यूगांडा में टिड्डी दल का प्रकोप, UN ने सरकार को किया आगाह

अफ्रीकी देश यूगांडा में फसलों को खराब करने वाले टिड्डी दल का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए सेना की मदद लेने का निर्णय लिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 6:56 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 01:52 PM IST

जोहानिसबर्ग. अफ्रीकी देश यूगांडा में फसलों को खराब करने वाले टिड्डी दल का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए सेना की मदद लेने का निर्णय लिया गया है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को आगाह किया कि पहले से ही संवेदनशील इस क्षेत्र में हम दूसरा बड़ा झटका बर्दाश्त करने की हालत में नहीं हैं।

सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार यूगांडा में रविवार को टिड्डी दल देखे जाने के बाद सरकार ने एक आपात बैठक बुलाई और इसमें जमीन में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए सैन्य बलों की और हवा से कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए दो विमानों की मदद लेने का निर्णय लिया गया है।

Latest Videos

बारिश शुरू होने से पहले कदम उठाए जाने की जरूरत

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में बारिश शुरू होने से पहले तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है क्योंकि बारिश के बाद टिड्डी दल की संख्या बढ़ेगी और इसी के साथ उनका भोजन बनने वाली वनस्पतियां भी बढ़ेंगी।

इनकी संख्या 500 गुना तक बढ़ सकती है

अधिकारियों का कहना है कि यदि इनके सफाए के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो शुष्क मौसम की शुरुआत होने से पहले इनकी संख्या 500 गुना तक बढ़ सकती है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख मार्क लोवकोक ने सोमवार को न्यूयॉर्क में संवाददताओं से कहा, "आपदा आने का खतरा है।" उन्होंने कहा कि ऐसा क्षेत्र जहां एक करोड़ 20 लाख लोग पहले ही खाद्यान संकट का सामना कर रहे हैं वहां हम वहां दूसरा झटका बर्दाश्त करने की हालत में नहीं हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज