आज कल हर घर में कार या बाइक का होना आम बात हो गई है। लेकिन क्या आपने ऐसे गांव के बारे में सुना है, जहां हर घर के गैराज में कार नहीं बल्कि प्लेन खड़ा है। शायद आपको यह बात मजाक लग रही हो, लेकिन ऐसा नहीं है। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के रेसिडेंशल एयरपार्क इलाके की।
वॉशिंगटन. आज कल हर घर में कार या बाइक का होना आम बात हो गई है। लेकिन क्या आपने ऐसे गांव के बारे में सुना है, जहां हर घर के गैराज में कार नहीं बल्कि प्लेन खड़ा है। शायद आपको यह बात मजाक लग रही हो, लेकिन ऐसा नहीं है। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के रेसिडेंशल एयरपार्क इलाके की।
दरअसल, एक टिकटॉक यूजर ने वीडियो शेकर किया है। यह इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हर घर के बाहर एक प्लेन खड़ा है।
क्या है मामला?
दरअसल, अमेरिका में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान तेजी से पायलटों की संख्या में इजाफा किया गया। यहां 1946 तक 4 लाख से ज्यादा पायलट थे। लेकिन जब द्वितीय विश्व युद्ध खत्म हुआ, उसके बाद पायलट खाली हो गए। इस समस्या से निपटने के लिए अमेरिका की सिविल एयरोनॉटिक्स एडमिनिस्ट्रेशन ने आवासी एयरपार्क बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके जरिए बंद हो चुके एयरस्ट्रिप्स पर रिटायर्ड मिलिट्री पायलटों को बसाने का फैसला किया।
एयरपार्क में हर घर में प्लेन है। इतना ही नहीं इन बस्तियों में सड़कें भी काफी चौड़ी हैं। यहां कार और प्लेन बिना टकराएं पास से निकल सकते हैं। दुनिया में 630 से अधिक आवासीय एयरपार्क हैं, इनमें से 610 अमेरिका में हैं।
टिकटॉक यूजर ने शेयर किया वीडियो
ऐसा ही Airparks कैलिफोर्निया स्थित कैमरून में भी है। thesoulfamily नाम के TikTok यूजर ने इसी इलाके का वीडियो शेयर किया है। इसमें हर घर में
कैलिफोर्निया स्थित कैमरून पार्क हवाई अड्डा इन्हीं आवासीय Airparks में से एक है। हाल ही, thesoulfamily नाम के TikTok यूजर ने इस इलाके पर एक वीडियो बनाया, जिसमें आप हर घर के गैराज में कार की जगह एक हवाई जहाज खड़ा देख सकते हैं। बता दें, कैलिफोर्निया के Fresno का Sierra Sky Park पहला एयर पार्क था, जिसे साल 1946 में स्थापित किया गया था।