
China Issued Alert For Citizen: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का असर अब आम लोगों पर भी दिखने लगा है। इसे लेकर चीन ने अपने नागरिकों को अमेरिका की यात्रा को लेकर सावधान किया है। चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें नागरिकों को अमेरिका जाने से पहले खतरे का आकलन करने और सोच-समझकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
इस एडवाइजरी में कहा गया है कि अमेरिका में सुरक्षा स्थिति अच्छी नहीं है और चीन-अमेरिका के आर्थिक संबंधों में भी गिरावट आई है। इसके अलावा, चीन के शिक्षा मंत्रालय ने भी छात्रों को चेतावनी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि जो छात्र अमेरिका में पढ़ाई का सोच रहे हैं, उन्हें पहले वहां की सुरक्षा स्थिति को समझना चाहिए और उसके बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान: चीन पर 125% टैरिफ और अन्य देशों को 90 दिनों का 'ऐश'
टैरिफ को लेकर भी दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है। चीन ने अमेरिका की वस्तुओं पर 84% टैरिफ लगाया है, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के सामान पर 125% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।