ट्रंप का बड़ा ऐलान: चीन पर 125% टैरिफ और अन्य देशों को 90 दिनों का 'ऐश'

Published : Apr 09, 2025, 11:23 PM ISTUpdated : Apr 10, 2025, 12:42 AM IST
US President Donald Trump (File Photo/ Reuters)

सार

Trump paused tariff: टैरिफ को लेकर दुनिया में मचे हड़कंप के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है।  

Trump paused tariff: टैरिफ को लेकर दुनिया में मचे हड़कंप के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकतर देशों पर 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी है। हालांकि, चीन पर उनका दबाव अभी भी बना हुआ है। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाते हुए 125 प्रतिशत करने का ऐलान कर दिया है। इसके पहले चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। चीन पर बढ़ा हुआ टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका अब चीन से आने वाले आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। ट्रंप ने कहा कि चीन ने ग्लोबल मार्केट का असम्मान किया है। इस ऐलान के साथ ही ट्रंप ने चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द चीन इसको समझेगा कि अमेरिका और अन्य देशों का शोषण अब स्वीकार्य नहीं है।

उधर, ट्रंप द्वारा पूर्व में चीन पर थोपे गए 104 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में 84 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका पर लगाने का ऐलान किया गया है। अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद संभव है कि चीन भी अमेरिका पर और तेज कार्रवाई करे।

अन्य देशों के लिए टैरिफ ब्रेक

उधर, ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त टैरिफ थोपने के अलावा दुनिया के अन्य मुल्कों के लिए राहत वाला ऐलान किया। ट्रंप ने तमाम देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए ब्रेक लगाया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब उन देशों के साथ सौहार्दपूर्ण समझौतों की ओर बढ़ेगा जो व्यापार में पारदर्शिता और संतुलन बनाए रखते हैं।

फार्मा सेक्टर पर बड़ा ऐलान

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका जल्द ही दवाइयों पर भी भारी टैरिफ लगाने वाला है क्योंकि अमेरिकी फार्मा सेक्टर पूरी तरह आयात पर निर्भर है। ट्रंप ने कहा कि हम दवाइयों को भी टैरिफ के दायरे में लाएंगे। कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए मजबूर होंगी। हमारे पास बहुत बड़ा मार्केट है और सभी कंपनियां यहीं आना चाहेंगी।

चीन-अमेरिका टैरिफ युद्ध का टाइमलाइन

  • 1 अप्रैल: ट्रंप ने Liberation Day Tariff के नाम पर 34% अतिरिक्त शुल्क की घोषणा की।
  • 5 अप्रैल: चीन ने प्रतिक्रिया में 34% टैरिफ और रेयर अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) पर निर्यात प्रतिबंध की घोषणा की।
  • 7 अप्रैल: ट्रंप ने और 50% टैक्स जोड़ते हुए चीन पर कुल 104% टैरिफ लागू किया।
  • 9 अप्रैल: चीन ने अब इसे बढ़ाकर 84% कर दिया है, जो 10 अप्रैल से लागू होगा।
  • 9 अप्रैल: ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाते हुए 125 प्रतिशत करने का ऐलान कर दिया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी