बिजली के तारों पर फंसा प्लेन, 85000 घरों की बत्ती गुल, आखिर पायलट को हो क्या गया था, पढ़िए डिटेल्स

Published : Nov 28, 2022, 07:42 AM ISTUpdated : Nov 28, 2022, 07:44 AM IST
बिजली के तारों पर फंसा प्लेन, 85000 घरों की बत्ती गुल, आखिर पायलट को हो क्या गया था, पढ़िए डिटेल्स

सार

यह हादसा अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंट,मैरीलैंड में हुआ। स्थानीय समयानुसार रविवार शाम मॉन्टगोमरी विलेज में एक छोटे विमान के बिजली की लाइनों से टकरा जाने के बाद मॉन्टगोमरी काउंटी, मैरीलैंड में हजारों घरों की बिजली बंद करनी पड़ी है।

वर्ल्ड न्यूज. इन तस्वीरों के देखकर आपको क्या लगता है? यह कोई आर्ट नहीं है और न कोई सर्कस! यह रियल एक्सीडेंट है, जो अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंट, मैरीलैंड(Montgomery County, Maryland) में हुआ। स्थानीय समयानुसार रविवार शाम मॉन्टगोमरी विलेज में एक छोटे विमान के बिजली की लाइनों से टकरा जाने के बाद मॉन्टगोमरी काउंटी, मैरीलैंड में हजारों घरों की बिजली बंद करनी पड़ी है। करीब 85000 घर बिजली बिजली के हैं। जानिए पूरी डिटेल्स...


लोकल मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार रात अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में मॉन्टगोमरी काउंटी की बिजली लाइनों में एक छोटा विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में बिजली की लाइनों में जाकर फंस गया। इससे काउंटी के एक बड़े हिस्से में बिजली चली गई। इसका असर व्यवसायिक संस्थानों पर भी पड़ा। बताया जाता है कि इलाके में बारिश हो रही थी। मौसम खराब होने से पायलट ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा सके। इस वजह से प्लेन बिजली के तारों में उलझ गया। हालांकि हादसे की असली वजह की आफिसियली पुष्टि नहीं हुई है।


जमीन से करीब 100 फुट ऊपर झूल रहे विमान के पायलट और दो यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। इलेक्ट्रिक पावर कंपनी पेप्को(Pepco) ने रविवार रात पुष्टि की कि एक निजी विमान रोथबरी ड्राइव और गोशेन रोड के चौराहे के पास कंपनी की एरियल ट्रांसमिशन लाइन से टकरा गया। कंपनी ने तब कहा था किपूरे काउंटी में लगभग 85,000 ग्राहक बिना बिजली के हैं और वे "मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के साथ मिलकर बिजली बहाली में लगे हैं।"

मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता पीट पिरिंगर ने रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे ट्विटर पर हादसे की जानकारी दी। दुर्घटना के चलते पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी में बिजली कटौती जारी है। पेप्को के लाइव आउटेज मैप के अनुसार, यूटिलिटी के सेवा क्षेत्र में 85,000 से अधिक ग्राहक रविवार की रात अंधेरे में हैं, जिसमें रॉकविल और गैथर्सबर्ग के अधिकांश भाग शामिल हैं। हालांकि अब बहाली होने लगी है।

यह भी पढ़ें
फ्रेंड ने tweet किया-दोस्त दिल्ली में साइकिल चला रहा था, महंगी कार ने कुचल दिया, चर्चा में है ये एक्सीडेंट
ब्राजील के 2 स्कूलों में छात्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत, आर्मी यूनिफार्म में फिल्मी स्टाइल में घुसा था

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?