
Rally Against Netanyahu's Plan: हमास और इसराइल के बीच जारी भीषण संघर्ष के रुकने का कई संकेत नहीं मिल रहा है। इसी बीच इसराइली सरकार के गजा पर पूर्ण नियंत्रण की योजना सामने आई है। इसराइल और हमास के बीच 22 महीने से जारी इस भीषण संघर्ष के बीच, इसराइली सरकार की गाजा पर पूर्ण सैन्य नियंत्रण की योजना ने यरूशलम, तेल अवीव और हाइफा में व्यापक प्रदर्शन भड़का दिए हैं।
गजा में हमास के कब्जे में अभी भी मौजूद बंधकों की रिहाई की मांग उठाते हुए यरूशलम में व्यापक प्रदर्शन हुआ है। यरूशलम के अलावा हैफा और तेल अवीव में भी प्रदर्शन हुए हैं। इसराइल में हजारों लोग सरकार की युद्ध विस्तार योजना के खिलाफ सड़कों पर हैं।
बंधकों की रिहाई की मांग करते हुए लोगों के समूह ने प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के घर तक मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की गजा पर पूरी तरह कब्जा करने की योजना को लेकर भी आक्रोश जाहिर किया। इस मार्च के दौरान एक पूर्व सैनिक मार्क क्रेश ने एक बैनर हाथ में ले रखा था जिस पर लिखा था- “मैं इनकार करता हूं” अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बात करते हुए इस सैनिक ने कहा- “मेरे जैसे 350 सैनिक हैं जिन्होंने युद्ध में हिस्सा लिया। अब हम नेतन्याहू के इस राजनीतिक युद्ध में हिस्सा लेना नहीं चाहते हैं।”
इसराइल ने गजा में युद्ध को और आगे बढ़ाने और गजा पर पूरी तरह नियंत्रण करने का फैसला लिया है। इसराइल के इस फैसले की संयुक्त राष्ट्र समेत ब्रिटेन, फ्रांस और कई देशों ने आलोचना की है। तुर्की, जर्मनी, फिनलैंड और कनाडा भी इसराइल के इस फैसले के खिलाफ हैं। हालांकि अमेरिका ने अभी तक इसराइल के इस कदम की आलोचना नहीं की है। गजा संघर्ष के दौरान अमेरिका इसराइल का सबसे मजबूत सहयोगी रहा है। ईरान के साथ संघर्ष के दौरान भी अमेरिका ने इसराइल के समर्थन में ईरान पर हवाई हमले किए थे।
इसराइल की गजा पर कब्जे की योजना की आलोचना करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इस कदम का ना सिर्फ फलस्तीनियों बल्कि हमास के कब्जे में मौजूद बंधकों पर भी विनाशकारी असर होगा।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: SC ने देश को सुधारने के लिए सुना डाली 340 सजाएं, अंतरराष्ट्रीय दबाव से किया इनकार
इस बीच, गजा में भुखमरी का संकट गहराता जा रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस युद्ध में 61,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। इसराइल का कहना है कि वह गजा में मानवीय सहायता बढ़ा रहा है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और सहायता संगठनों ने इसे अपर्याप्त बताया। इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने गजा युद्ध को लेकर जो योजना जारी की है वह पांच सिद्धांतों पर आधारित है।
इसमें हमास को खत्म करना, सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी, गजा की सुरक्षा इसराइली सैन्य बलों के हाथ में देना और फलस्तीनी इलाकों में ऐसा नागरिक प्रशासन लागू करना जिसमें हमास या फलस्तीनी प्राधिकरण शामिल ना हो।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।