
America Attack: अमेरिका के न्यूयॉर्क से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार यानी आज के दिन अमेरिका के टाइम्स स्क्वेयर इलाके में एक भीड़भाड़ वाले चौराहे के पास एक किशोर ने गोलीबारी बनकर हंगामा मचा दिया। इस घटना में 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। टाइम्स स्क्वेयर के पास 44वीं स्ट्रीट और 7वें एवेन्यू के चौराहे पर इस गोलीबारी को अंजाम दिया गया। इस गोलीबारी में 18 साल की युवती की गर्दन, 19 और 65 साल के पुरुषों के पैरों में गोली मारी। तीनों को बेलेव्यू हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-चीन का व्यापार 20 दिनों से ठप, काराकोरम हाईवे पर प्रदर्शनकारियों का विरोध
सामने आई जानकारी के मुताबिक संदिग्ध को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही एक बंदूक भी बरामद की गई। संदिग्ध की उम्र छोटी है इसीलिए उसकी पहचान फिलहाल नहीं बताई गई है। उसके खिलाफ केस भी नहीं दर्ज किया गया है। इस मामले में संदिग्ध को गिरफ्तार में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। यह घटना शनिवार तड़के करीब 1:20 बजे हुई थी। ये खतरनाक घटना मैनहट्टन में एक हफ्ते पहले हुई उस गोलीबारी के बाद हुई है, जिसमें एक व्यक्ति व्यक्ति AR-15 स्टाइल राइफल लेकर 345 पार्क एवेन्यू की 44-मंजिला बील्डिंग में घुसा था। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोग मारे गए थे। बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार दी थी। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों के दिलो में दहशत फैलाने का काम किया है।
हमलावर एक काली बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर आया था। उस हमलावर ने लॉबी में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। इन सबके अलावा अमेरिका इस वक्त भारत पर लगाए गए टैरिफ मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने जो भारत पर टैरिफ का पंजा कसा है, उसको लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। अमेरिका की राजनीति से जुड़े कई नेता और यहां तक की चीन भी इस चीज के खिलाफ नजर आ रहा है। कुछ लोग तो अमेरिका से कह रहे हैं कि वो इस तरह की कोई हरकत न करें।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।