PM Modi's US Visit: बाइडेन बोले- 'हमने भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों और दोस्ती को सेलिब्रेट किया'

Published : Jun 23, 2023, 07:44 AM ISTUpdated : Jun 23, 2023, 07:48 AM IST
pm modi state dinner

सार

व्हाइट हाउस में ऑफिशयल स्टेट डिनर के दौरान अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि हमने भारत के साथ मजबूत रिश्तों और दोस्ती को सेलिब्रेट किया है। 

PM Modi's US Visit. व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए ऑफिशियल स्टेट डिनर के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल की बात कही है। उन्होंने कहा कि डिनर होस्ट करके हम बेहद खुश हैं क्योंकि हमने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों और दोस्ती को सेलिब्रेट किया है। डिनर के दौरान विशेष तौर पर दिए भाषण में बाइडेन ने कहा कि मैंने और जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेहतरीन वक्त बिताया है। दोनों नेताओं ने इस मीटिंग और डिनर कार्यक्रम को सफल बताया है।

प्रेसीडेंट जो बाइडेन और प्रथम महिला ने किया मोदी का स्वागत

इससे पहले व्हाइट हाउस पहुंचने पर अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी के साथ कई अमेरिकी अधिकारी भी व्हाइट हाउस पहुंचे और स्टेट डिनर में शामिल हुए। इनमें यूएस सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स जिना रायमान्डो, यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकेन और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी शामिल रहे। इसके अलावा यूएस हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी भी पहुंचे। स्टेट डिनर के दौरान कई बड़ी हस्तियां भी व्हाइट हाउस पहुंची।

केविन मैकार्थी ने लिया भारतीय उद्योगपतियों का नाम

व्हाइट हाउस के ऑफिशियल स्टेट डिनर के दौरान हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने कहा कि भारतीय उद्योगपतियों के साथ अमेरिका के अच्छे रिश्ते हैं। स्टेट डिनर के दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, उनकी वाइफ नीता अंबानी जैसे बिजनेस टाइकून भी पहुंचे। वहीं पेप्सिको की पूर्व चेयरपर्सन इंदिरा नूयी भी स्टेट डिनर में शामिल हुईं। इसके अलावा कई कंपनियों के सीईओ जैसे सत्या नडेला, सुंदर पिचाई, निखिल कामत भी स्टेट डिनर में शामिल रहे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की आधिकारिक अमेरिका यात्रा पर हैं। यह यात्रा दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 

यह भी पढ़ें

हम लोकतांत्रिक हैं और लोकतांत्रिक संस्थाओं का विस्तार करना हमारे डीएनए में है: पीएम मोदी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?