भारत की UPSC नहीं, बल्कि दुश्मन मुल्क का ये एग्जाम है सबसे हार्ड, देने वालों के छूट जातें है पसीने

दुनिया में होने वाले एग्जाम अलग-अलग तरह के और एक-दूसरे से अलग पैटर्न के होते हैं। अगर बात की जाए दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम की तो 10 ऐसी परीक्षाओं की लिस्ट है, जिसके बारे में जानकर आपको आश्चर्य होगा

sourav kumar | Published : Apr 24, 2024 7:27 AM IST

19
चीन में होने वाला गाओकाओ एग्जाम

भारत का पड़ोसी मुल्क और सबसे बड़ा दुश्मन चीन में होने वाला गाओकाओ एग्जाम दुनिया की टॉप 10 सबसे कठिन परीक्षाओं में सबसे ऊपर है। ये एक चाइनीज कॉलेज एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम है

29
भारत की IIT-JEE

भारत की IIT-JEE दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा है। ये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।

39
परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है और दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में तीसरे नंबर पर है।

49
MENSA एग्जाम

भारत पर 200 सालों तक राज करने वाला ब्रिटिश देश में होने वाला MENSA एग्जाम दुनिया के सबसे कठिन एग्जामों में चौथे नंबर पर है। ये दुनिया के सबसे पुराने संगठनों में से एक है, जिसमें सदस्यों का IQ 98% लोगों से अधिक होता है।

59
ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जाम (GRE)

अमेरिका और कनाडा में आयोजित होने वाला ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जाम (GRE) दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। ये 5वें नंबर पर है। ये एग्जाम विदेश में पढ़ाई के लिए आयोजित किया जाता है।

69
चार्टर्ड फिनेंशियल एनालिस्ट (CFA) एग्जाम

चार्टर्ड फिनेंशियल एनालिस्ट (CFA) एग्जाम अमेरिका और कनाडा का सबसे मुश्किल एग्जाम है । ये फाइनेंशियल इंडस्ट्रिज से जुड़ा हुआ एग्जाम है। इसे दुनिया के छठा सबसे टफ एग्जाम माना जाता है।हर साल 100 से अधिक देशों के एक लाख से अधिक उम्मीदवार सीएफए अटेंप्ट करते हैं।

79
फाइनेंस सेक्टर में सबसे टफ एग्जाम

फाइनेंस सेक्टर में सबसे टफ एग्जाम में सिस्को सर्टिफाइड इंटरनेटवर्किंग एक्सपर्ट (CCIE) का नंबर आता है, जो इस मुकाबले में 7वें नंबर पर है।

89
भारत में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन

भारत में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का एक ऑनलाइन एग्जाम है। इस एंट्रेस ऑनलाइन एग्जाम को भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात में भी आयोजित किया जाता है। ये एग्जाम 8वें नंबर पर है।

99
यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जाम (USMLE)

यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जाम (USMLE)। ये परीक्षा स्टेट मेडिकल बोर्ड (FSMB) और नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनर्स (NBME) द्वारा प्रायोजित की जाती है। ये 9वें नंबर पर है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos