अफगानिस्तान में दर्दनाक हादसा, सड़क के किनारे हुए बम धमाके में 10 नागरिकों की मौत

पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह एक वाहन के बम की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि विस्फोट पूर्वी प्रांत खोस्त में हुआ। 

 

 

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2019 7:51 AM IST

काबुल. पूर्वी अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह एक वाहन के बम की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि विस्फोट पूर्वी प्रांत खोस्त में हुआ। विस्फोट में तीन बच्चे, दो महिलाएं और पांच आदमी मारे गए हैं।

हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन रहीमी का कहना है कि तालिबान लगातार देश में अफगान सुरक्षा बलों और सरकारी अधिकारियों को सड़क किनारे बम लगा कर निशाना बना रहा है। ऐसे हमलों में बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं।

तालिबान का इस्लामिक स्टेट समूह के साथ लगभग आधे देश पर नियंत्रण है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!