25 साल बाद ट्रंप-असद की ऐतिहासिक मुलाकात, क्या बदलेगी अमेरिका की नीति?

Published : May 14, 2025, 03:58 PM IST
25 साल बाद ट्रंप-असद की ऐतिहासिक मुलाकात, क्या बदलेगी अमेरिका की नीति?

सार

25 साल बाद अमेरिकी और सीरियाई राष्ट्रपतियों की ऐतिहासिक मुलाकात। ट्रंप ने सीरिया पर से प्रतिबंध हटाने का किया ऐलान। सऊदी अरब और तुर्की के नेता भी रहे मौजूद।

रियाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शराय की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन भी शामिल हुए। तुर्की के राष्ट्रपति फ़ोन के ज़रिए जुड़े। ये मुलाकात 33 मिनट तक चली। 25 साल बाद दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच मुलाकात हुई है। साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति क्लिंटन और सीरियाई राष्ट्रपति हाफिज अल-असद के बीच जिनेवा में मुलाकात हुई थी।

अमेरिका की नीतियों में बदलाव का संकेत देने वाली ये एक अहम मुलाकात थी। डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया था। सऊदी-अमेरिका निवेश सम्मेलन में उन्होंने ये चौंकाने वाला ऐलान किया। बशर अल-असद के कार्यकाल में अमेरिका ने सीरिया पर प्रतिबंध लगाए थे।

ट्रंप ने अरब-अमेरिका सम्मेलन में कहा कि मध्य पूर्व की आपसी एकता और दोस्ती काबिले तारीफ है और कई लोग इसे जलन की नज़र से देखते हैं। उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम का विरोध किया और कहा कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने चाहिए। ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें अमेरिकी-इज़राइली बंदी की रिहाई की उम्मीद नहीं थी, उन्हें लगा था कि एडन की मौत हो गई है। सभी बंदियों को रिहा किया जाना चाहिए। यही शांति का रास्ता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह