ईरान को ट्रंप की खुली धमकी: न्यूक्लियर डील नहीं हुई तो बमबारी और सेकेंडरी टैरिफ़ लगाएंगे

Published : Mar 31, 2025, 12:11 AM IST
donald trump

सार

Trump threat Iran for Nuclear deal: अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान (Iran) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तेहरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौते (Nuclear Deal) पर सहमत नहीं होता तो वह सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं। 

Trump threat Iran for Nuclear deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुली चेतावनी दी है कि अगर तेहरान अमेरिका के साथ नया परमाणु समझौता (Nuclear Deal) नहीं करता तो वह उस पर बमबारी कर सकते हैं या फिर सेकेंडरी टैरिफ़ (Secondary Tariffs) लगाएंगे। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वे डील नहीं करते तो बमबारी होगी। मैं उन पर सेकेंडरी टैरिफ़ भी लगा सकता हूं, जैसे मैंने चार साल पहले किया था।

पहले भी ट्रंप ने उठाए थे सख्त कदम

अपने पहले कार्यकाल (2017-21) में ट्रंप ने 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते (Iran Nuclear Deal 2015) से अमेरिका को बाहर कर लिया था। इसके बाद उन्होंने ईरान पर कड़े अमेरिकी प्रतिबंध (US Sanctions on Iran) फिर से लागू कर दिए थे।

ईरान का जवाब और परमाणु कार्यक्रम

ट्रंप की धमकी पर ईरान ने अभी सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची (Abbas Araqchi) ने कहा कि ट्रंप के पत्र का जवाब ओमान (Oman) के जरिए भेजा गया है। पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान गुप्त रूप से परमाणु हथियार विकसित करने के प्रयास में है जबकि ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल नागरिक ऊर्जा के लिए है।

गौरतलब है कि साल 2015 में ईरान ने चीन, फ़्रांस, रूस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ परमाणु समझौता किया था। इस समझौते के तहत ईरान के परमाणु डेवलपमेंट प्रोग्राम को सीमित करने के बदले उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में छूट दी जानी थी लेकिन तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2018 में इस समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया। इसके बाद ईरान को बातचीत की मेज पर वापस लाने के लिये 'अधिकतम दबाव' की नीति अपनाई। अमेरिका ने ईरान की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने के लिए प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया। 

अमेरिका का कहना था कि शर्तें ईरान की परमाणु गतिविधियों। बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और क्षेत्रीय प्रभाव को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थीं। अमेरिका के प्रतिबंध लागू करने के बाद ईरान कुछ दिन शांत रहने के बाद यूरेनियम भंडार को बनाने लगा और अपने प्रोग्राम को स्टार्ट कर दिया था। अब दूसरी बार ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद ईरान और अमेरिका के संबंध फिर तल्ख होते दिख रहे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा
एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान