ईरान को ट्रंप की खुली धमकी: न्यूक्लियर डील नहीं हुई तो बमबारी और सेकेंडरी टैरिफ़ लगाएंगे

सार

Trump threat Iran for Nuclear deal: अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान (Iran) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तेहरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौते (Nuclear Deal) पर सहमत नहीं होता तो वह सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं।

 

Trump threat Iran for Nuclear deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को खुली चेतावनी दी है कि अगर तेहरान अमेरिका के साथ नया परमाणु समझौता (Nuclear Deal) नहीं करता तो वह उस पर बमबारी कर सकते हैं या फिर सेकेंडरी टैरिफ़ (Secondary Tariffs) लगाएंगे। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वे डील नहीं करते तो बमबारी होगी। मैं उन पर सेकेंडरी टैरिफ़ भी लगा सकता हूं, जैसे मैंने चार साल पहले किया था।

पहले भी ट्रंप ने उठाए थे सख्त कदम

अपने पहले कार्यकाल (2017-21) में ट्रंप ने 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते (Iran Nuclear Deal 2015) से अमेरिका को बाहर कर लिया था। इसके बाद उन्होंने ईरान पर कड़े अमेरिकी प्रतिबंध (US Sanctions on Iran) फिर से लागू कर दिए थे।

Latest Videos

ईरान का जवाब और परमाणु कार्यक्रम

ट्रंप की धमकी पर ईरान ने अभी सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची (Abbas Araqchi) ने कहा कि ट्रंप के पत्र का जवाब ओमान (Oman) के जरिए भेजा गया है। पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान गुप्त रूप से परमाणु हथियार विकसित करने के प्रयास में है जबकि ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल नागरिक ऊर्जा के लिए है।

गौरतलब है कि साल 2015 में ईरान ने चीन, फ़्रांस, रूस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ परमाणु समझौता किया था। इस समझौते के तहत ईरान के परमाणु डेवलपमेंट प्रोग्राम को सीमित करने के बदले उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में छूट दी जानी थी लेकिन तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2018 में इस समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया। इसके बाद ईरान को बातचीत की मेज पर वापस लाने के लिये 'अधिकतम दबाव' की नीति अपनाई। अमेरिका ने ईरान की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने के लिए प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया। 

अमेरिका का कहना था कि शर्तें ईरान की परमाणु गतिविधियों। बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और क्षेत्रीय प्रभाव को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थीं। अमेरिका के प्रतिबंध लागू करने के बाद ईरान कुछ दिन शांत रहने के बाद यूरेनियम भंडार को बनाने लगा और अपने प्रोग्राम को स्टार्ट कर दिया था। अब दूसरी बार ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद ईरान और अमेरिका के संबंध फिर तल्ख होते दिख रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी