Turkey Terror Attack: किस संगठन पर तुर्की को आतंकी हमले का शक, कैसे लिया बदला?

तुर्की की राजधानी अंकारा में TUSAS मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल। तुर्की ने जवाबी कार्रवाई में इराक और सीरिया में 30 जगहों पर हवाई हमले किए। हमले के पीछे PKK का हाथ होने का संदेह।

Vivek Kumar | Published : Oct 24, 2024 1:52 AM IST / Updated: Oct 24 2024, 09:53 AM IST

Turkey Terror Attack: तुर्की ने खुद पर हुए आतंकी हमले के बाद इराक और सीरिया में 30 जगहों पर हवाई हमला किया है। ये ठिकाने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) के हैं। बुधवार को तुर्की की राजधानी अंकारा के पास स्थित TUSAS (Turkish Aerospace Industries) के मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ था। इसके चलते 5 लोगों की मौत हुई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। दो आतंकियों को मार दिया गया।

तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि यह हमला पीकेके सदस्यों द्वारा किया गया हो। इससे पहले बुधवार को हमलावरों ने असॉल्ट राइफलों से लैस होकर TUSAS के मुख्यालय में घुसपैठ की। इस दौरान विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनी गईं।

Latest Videos

 

 

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के कजान गए हैं। उन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं। स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाई गई फुटेज में हमलावरों को सुरक्षाकर्मियों की शिफ्ट बदलने के दौरान एक टैक्सी से परिसर में आते दिखाया गया है।

हमलावरों में से एक ने बम विस्फोट किया। इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। धमाके से अफरातफरी मच गई। इस दौरान आतंकी कंपनी के परिसर में घुस गए। हमले का सटीक कारण अभी साफ नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है।

क्या है TUSAS?

बता दें कि TUSAS तुर्की की सरकारी कंपनी है। यह तुर्की के रक्षा उद्योग का केंद्र है। इसके द्वारा नागरिक और सैन्य विमान, ड्रोन और स्पेस सिस्टम बनाए जाते हैं। TUSAS का सबसे चर्चित प्रोजेक्ट KAAN नाम का लड़ाकू विमान है। दावा किया जा रहा है कि यह पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है। यह तुर्की का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान है। इसे अभी विकसित किया जा रहा है।

TUSAS सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। इसके चलते पहले भी इसे आतंकवादी समूहों ने निशाना बनाया है। इनमें कुर्द आतंकवादी, इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन और वामपंथी चरमपंथी शामिल हैं। बुधवार के हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है।

नाटो ने की तुर्की पर आतंकी हमले की निंदा

तुर्की नाटो (North Atlantic Treaty Organisation) का सदस्य है। नाटो ने आतंकी हमले की निंदा की है। कहा है कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। नाटो के प्रमुख मार्क रूटे ने X पर कहा, "अंकारा में मृतकों और घायलों की खबरें बेहद चिंताजनक हैं। नाटो हमारे मित्र तुर्की के साथ खड़ा है। हम सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं और घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- Turkey Terror Attack: विमान बनाने वाली कंपनी पर आतंकी हमला, 4 लोग मारे गए

Share this article
click me!

Latest Videos

वायनाड में प्रियंका गांधी की जोरदार चुनावी एंट्री, साथ रहे राहुल-वाड्रा और रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ा भारी, खतरे में आई कुर्सी । Justin Trudeau
इजरायली मिसाइल ने चंद सेकंड में बिल्डिंग को किया ध्वस्त, वीडियो आया सामने #Shorts
बाबा वंगा की सच हो चुकी हैं 11 डरावनी भविष्यवाणियां
दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान । Diwali 2024